
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): बीते दिनों पठानकोट चौक के पास बोरी में मिली सिर कटी लाश की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने मृतक की पत्नी को काबू कर लिया है। उसका प्रेमी फरार चल रहा है। मृतक की पहचान गदईपुर में रहने वाले मजदूर बाबूलाल निवासी गांव जज्झौर जिला सुलतानपुर यूपी के रूप में हुई है।
पुलिस का दावा है कि बाबूलाल की पत्नी प्रभावती ने अपने प्रेमी राधेश्याम के साथ मिलकर पति की हत्या की और सिर काटकर गांव रंधावा मसंदा में दबा दिया। पुलिस ने सिर को भी बरामद कर लिया है और डीएनए टेस्ट के जरिए दोनों का मिलान करवाया जा रहा है। प्रभावती अपने पति बाबूलाल को अपने प्रेम संबंधों में रोड़ा समझती थी। इसी कारण उसने अपने 20 साल पुराने प्रेमी राधेश्याम के संग मिलकर उसे रास्ते से हटा दिया।
पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर, डीसीपी गुरमीत सिंह, एडीसीपी सुडनविजी ने बताया कि बाबू लाल जालंधर के गईपुर इलाके में एक फैक्टरी में नौकरी करता था। उसकी पत्नी प्रभावती का प्रेम प्रसंग पंचकूला के रहने वाले राधेश्याम के साथ चल रहा था जो जीप चालक है।
रात को जब बाबूलाल अपने काम से लौटा तो दोनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी। दातर से उसका सिर धड़ से अलग कर दिया। बाद में बाबू लाल का साइकिल इस्तेमाल कर उसके सिर को जलाने के लिए मिट्टी का तेल लेकर इधर-उधर भटकते रहे। उपयुक्त स्थान न मिलने के बाद सिर को रंधावा मसंदा गांव के पास एक पेड़ के पास दबा दिया। इसके बाद शव को बोरी में बंद करके पठानकोट चौक के पास फेंक दिया। प्रभावती राधेश्याम के साथ पंचकूला चली गई। राधेश्याम वहां पर किसी दफ्तर में जीप चलाता था। हालांकि कुछ देर बाद प्रभावती वापस आ गई और राधेश्याम वहीं रह गया। 6 मार्च को प्रभावती पुलिस के पास गई और कहा कि उसका पति लापता हो गया है। उसकी तलाश की जाए। पुलिस ने गुमशुदगी की रपट दर्ज कर ली।
जब पुलिस तहकीकात करने में जुटी तो सामने आया कि सिर कटी लाश बाबू लाल की ही थी। इसके बाद कड़ियां जुड़तीं गईं और प्रभावती को काबू कर लिया गया। वहीं पुलिस की टीम इंदिरा कालोनी पंचकूला पहुंची तो राधे श्याम वहां से फरार हो गया। Source link
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











