सरकार को लगाया गया लाखों का चुनाव
जालंधर (प्रदीप वर्मा) Waqf Board Scam : सरकार चाहे लाख कोशिश कर ले, हेल्पलाइन नंबर जारी कर दे पर भ्रष्टाचार करने वाले कोई ना कोई रास्ता निकल ही लेते हैं। ताज़ा मामला शहर के बीचोंबीच स्थित वक्फ बोर्ड की प्रॉपर्टी का है।
इस प्रापर्टी को कब्जाधारियों ने लगभग 60 लाख में बेच दिया। जबकि वक्फ बोर्ड की किसी भी प्रॉपर्टी को बेचा या खरीदा नहीं जा सकता। पर उक्त कब्जाधारियों ने इस प्रॉपर्टी के कुछ हिस्से का सौदा पहले 20 लाख में फिर बचे हुए हिस्से का सौदा 40 लाख में कर उसे बेच डाला।
Waqf Board Scam
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस प्रॉपर्टी के कुछ पैसे तो एक नंबर में लिए गए पर आदि से ज्यादा की रकम कैश में यानी ब्लैक में ली गई है। बताया जा रहा है कि कब्जाधारियों में से एक ने अपने काले कोट का फायदा उठाते हुए इस सौदे को सिरे चढ़ाया है। जिसमें सरकार को लाखों का चूना लगाया गया है।
इस बारे में जब वक्फ बोर्ड के अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने इस बारे में बिल्कुल अनभिज्ञयता जताई। जिससे ये साफ जाहिर होता है की दाल में कुछ तो काला है। अब यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि सरकार अपने भ्रष्टाचार विरोधी अभियान के तहत इस घटना का कितना संज्ञान लेती है और दोषियों पर क्या कार्यवाही करती है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------