जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : जालंधर में ऐसे कई बड़े होटल हैं जहां वैक्सीनेशन पैकेज की ऑफर दी जा रही है। सरकार ने इन पैकेजों को टीका अभियान का उल्लंघन बताया है। इस संबंध में सरकार ने नोटिस जारी करते हुए जानकारी दी कि निजी अस्पताल, होटलों के सहयोग से जो वैक्सीनेशन पैकेज चला रहे हैं, वो सरकार के राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के दिशा-निर्देशों के खिलाफ है।
दरअसल नियम यह है कि कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण केवल सरकारी केंद्र या निजी अस्पताल की ओर से संचालित निजी केंद्र, सरकारी या निजी दफ्तरों पर ही किया जा सकता है। इसके अलावा बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए उनके घर के पास के केंद्रों पर भी टीकाकरण किया जा सकता है।
केंद्र सरकार के मुताबिक, स्टार होटल में किए जाने वाली वैक्सीनेशन टीकाकरण के नियमों के खिलाफ है और इस पर तत्काल रोक लगनी चाहिए। स्वास्थ्य मंत्रालय ने नोटिस जारी कर इन बातों का जिक्र किया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने साफ तौर पर कहा है कि इन नियमों को तोडऩे वालों के खिलाफ जरूरी कानूनी और प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।
जालंधर में बीएमसी चौक समेत कई बड़े होटलों में ऐसी ऑफर दी जा रही है। पैकेज में लिखा जाता है कि वैक्सीनेशन भी करवाई जाएगी और होटलों के बढिय़ा कमरों में रहने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा खाने के रेट भी बताए गए हैं। हालांकि होटल इंडस्ट्री को कोरोना और लॉकडाऊन पर कोरोना ने मात दी है लेकिन वैक्सीनेशन प्रोग्राम का यह व्यापारिक प्रयोग नियमों का उल्लंघन है। जालंधर के होटलों में वैक्सीनेशन पैकेज 3 हजार से शुरू होकर 10 हजार तक जा रहे हैं।
डॉ हर्षवर्धन ने ट्वीट कर बताया दुर्भाग्यपूर्ण
होटलों द्वारा इस तरह के पैकेज दिए जाने को स्वास्थ मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने इस दुर्भाग्यपूर्ण बताया है उन्होने कहा कि कुछ अस्पतालों द्वारा होटलों के साथ मिलकर लोगों को वैक्सीनेशन पैकेज का ऑफर देना दुर्भाग्यपूर्ण है।
होटलों में टीकाकरण पैकेज #COVID19 नियमों के खिलाफ़, कानूनी कार्रवाई होगी!
कुछ अस्पतालों द्वारा होटलों के साथ मिलकर लोगों को वैक्सीनेशन पैकेज का ऑफर देना दुर्भाग्यपूर्ण है। @MoHFW_INDIA ने राज्यों को पत्र लिखकर पैकेज देने वालों के खिलाफ़ कार्रवाई करने को कहा है। @PMOIndia pic.twitter.com/4ey4VAmJD7
— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) May 29, 2021
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------