नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : यूएस प्लेन क्रैश (US Plane Crash) में टार्जन अभिनेता जो लारा (Joe Lara) समेत सात लोगों की मौत हो गई है। इस दुर्घटना में जो लारा की (Joe Lara) पत्नी की भी मौत हो गई। ग्वेन शम्बलिन से उन्होंने साल 2018 में ही शादी की थी। आरसीएफआर (RCFR) ने फेसबुक पर बताया कि ये प्राइवेट जेट शनिवार को उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान पर्सी प्रीस्ट लेक में जा गिरा। संघीय उड्डयन प्रशासन ने पुष्टि की कि विमान में सात लोग सवार थे। शनिवार की शाम को रेस्क्यू टीम (Rescue Team) ने मलबे से सात लोगों के अवशेष बरामद किए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue operation) अभी भी जारी है।
उन्होंने दो शादियां कीं। लारा ने 1989 में टेलीविजन फिल्म ‘टार्जन इन मैनहट्टन’ (Tarzan In Manhattan) में टार्जन की भूमिका निभाई थी। बाद में उन्होंने टीवी सीरीज ‘टार्जन: द इपिक एडवेंचर्स’ (Tarzan: The Epic Adventures) में भी अभिनय किया। ये सीरीज 1996-1997 तक चली। इसमें लारा के अभिनय की काफी प्रशंसा की गई। लारा महज 58 साल के थे। लारा ने संगीत में अपना करियर बनाने के लिए 2002 में बीस साल बाद अभिनय छोड़ दिया था। ये वो वक्त था जब लारा अपने करियर के पीक पर थे। एक्शन फिल्में (Action movies) आर्मस्ट्रांग और वारहेड के लिए उन्हें आज भी याद किया जाता है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------