
जालंधर (ब्यूरो): टांडा रोड पर कंटीली तार बनाने वाली फैक्टरी उर्मिल उद्योग पर चोरी का माल खरीदने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार शिकायत कर्ता पंकज मल्होत्रा ने बताया कि उनका अमृतसर बाईपास पर होटल रणवीर क्लासिक के पीछे तार बनाने का कारखाना है और वह काफी लंबे समय से ये ये फैक्ट्री चला रहे हैं। उनका एक कर्मचारी पिछले काफी समय से उनकी फैक्टरी से तार चोरी कर के बेच रहा था। जिसको आज उन्होंने पीछा कर के रंगे हाथों उर्मिल उद्योग को माल बेचते पकड़ लिया। पंकज ने बताया कि एक तार का बंडल जो मार्किट में 7000 का बेचा जाता है वह उनकी फैक्टरी से चोरी कर के 2500 में बेचा जा रहा थे। बताया जा रहा है कि उर्मिल उद्योग पिछले काफी समय से पंकज मल्होत्रा की कंपनी एसएम स्टील से तार खरीद रहा था और कर्मचारी की मिलीभगत से चोरी का काम लगभग 2 साल से चल रहा है। इस बात का खुलासा चोरी करते पकड़े गए कर्मचारी ने किया।
9 लाख कैश व बाकि पोस्ट डेटेड चेक लेकर 25 लाख में हुआ राजीनामा !
प्राप्त जानकारी के अनुसार मामले में को बढ़ता देख दोनों और से आये समर्थकों ने मामले को ले देकर रफादफा करवाने की कोशिश की पर बात थाना डीविजन न. 3 में पहुँच गया और थाना 3 की पुलिस सभी को थाने ले गई। सूत्रों के अनुसार वहां ये मामला बाद में 25 लाख में निपटा लिया गया। जिसमें 9 लाख नकद और बाकि की रकम के पोस्ट डेटेड चेक दिए गए हैं। इस बात के कारण बाद में कुछ लोगों ने रोष भी पाया जा रहा है जिनका कहना है कि अगर राजीनामा ही करना था तो हमें क्यों बुलाया था।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




