
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) University Topper : डीऐवी कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग की विद्यार्थी पल्ल्वी शर्मा ने गुरु नानक यूनिवर्सिटी द्वारा ली गई एम्. ए. अर्थशास्त्र फोर्थ सेमेस्टर परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए यूनिवर्सिटी में टॉप पोजीशन हासिल की है। पल्ल्वी शर्मा ने 10 CGPA में से 8.42 CGPA अंक हासिल करते हए यूनिवर्सिटी में पहला स्थान हासिल किया।
प्रिंसिपल राजेश कुमार ने अर्थशास्त्र विभाग के अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार खुराना को शुभकामनाये देते अर्थशास्त्र विभाग की तारीफ करते हुए कहा की अर्थशास्त्र विभाग एक दूरदर्शी, रचणातमक और बौद्धिक विभाग है। उन्हों ने कहा हमारा कॉलेज हमेशा से ही स्टूडेंट को अध्यनशील वातावरण प्रदान करता रहा है। समर्पति और मेहनती विधार्थिओ को हमेशा कॉलेज की तरफ से हर योग्य मदद मिलती रही है और आगे भी मिलती रहेगी।
University Topper : पल्ल्वी ने अपनी कामयाबी का सेहरा अपने टीचर्स खास कर प्रोफेसर खुराना के सर बांधा और कहा की उनकी हौसला अफजाई के कारण ही आज वो इस मुकाम पर पहुंच पाई है। अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार खुराना ने कहा इकोनॉमिक्स सब्जेक्ट में विधार्थिओं में उनका विकास करना ही हमारी प्राथमिकता रही है। इस मोके पर प्रिंसिपल राजेश कुमार, डा. सुरेश कुमार खुराना, डॉ संजीव धवन, प्रोफेसर मोनिका, डॉ.नवीन सूद, और प्रो.श्वेता बांसल उपस्तिथ थे।
University Topper : हार्ड स्टडी नहीं स्मार्ट स्टडी करे – पल्लवी शर्मा
यूनिवर्सिटी में प्रथम स्थान परापत करने वाली पल्ल्वी शर्मा ने कहा की हर विद्यार्थी को स्मार्ट स्टडी करनी चाहिए ना की हार्ड स्टडी। उन्होंने कहा की टीचर्स हमारे आदर्श होते है तथा विद्याथीको को सन्देश देते हुए कहा अपने आप के साथ साथ पढ़ाई के लिए भी ईमानदार रहे | करियर को गंभीरता से लें। पल्ल्वी के पिता विपिन शर्मा प्राइवेट जॉब करते है व माता रजनी शर्मा हाउस वाइफ है। पल्ल्वी शर्मा इस समय कम्पटीशन एग्जाम की तैयारी रही है। पल्ल्वी शर्मा ने कहा की टीचर्स हमारे आदर्श होते है खास कर के अर्थशास्त्र विभाग के अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार खुराना ने बहुत मोटीवेट किया जिसके के कारण आज यह मुकाम हासिल हुआ। पल्ल्वी शर्मा ने विद्याथीको को सन्देश देते हुए कहा अपने आप के साथ-साथ पढ़ाई के लिए भी ईमानदार रहे। करियर को गंभीरता से लें।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











