जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): आज यूनाइटेड फार्मासिस्ट एलाइंस सोसाइटी जोकि इंडियन फार्मासिस्ट एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त है ने विश्व फार्मासिस्ट डे 25 , सितंबर 2020 को जिला जालंधर के हेड क्वार्टर में मनाया । इस फार्मासिस्ट डे पर गिने-चुने अधिकारियों ने सोशल डिस्टेंस आज्ञानुसार पालन करते हुए अपना संदेश समाज को पत्राचार और सोशल मीडिया द्वारा सभी को पहुंचाया।
फार्मासिस्ट डे पर केक काटा गया। समाज में फार्मासिस्ट का योगदान के विषय पर चर्चा की गई। फार्मासिस्ट आज की कोविड-19 महामारी के दौरान भी दिन रात फ्रंट लाइन वारियर के रूप में दिन-रात अपने देश के प्रति समाज के प्रति और मानवता के प्रति अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इस महामारी में बहुत से फार्मासिस्ट कोविड-19 महामारी की शिकार भी हुए हैं पॉजिटिव भी हुए हैं और कईयों ने जान की बाजी भी लगाई है फिर भी वह अपना काम दिन-रात समाज के लिए कर रहे हैं। फार्मासिस्ट का समाज में काम दवाइयां बनाने से लेकर वितरण तक की जिम्मेवारी का होता है फार्मासिस्ट सभी तरह के हेल्थ प्रोफेशनल्स के साथ मिलकर दिन-रात सेवाएं दे रहे हैं।
इस महामारी कोविड-19 के दौरान फार्मासिस्ट डे मनाने का मकसद अपनी पहचान दुनिया को दिखाना है।
इस अवसर पर प्रधान हरविंदर सिंह कमल जनरल सेक्टरी हरविंदर शर्मा, सीनियर वाइस प्रधान कमल कांत कालिया, कैसियर पंकज शर्मा इसी मेंबर गुरविंदर सिंह गैरी, कोऑर्डिनेटर डॉ दिलीप पांडे ,सूरज कुमार नवीन दत्ता, पंकज गोधरा अनमोल इत्यादि सुनील शर्मा ने भाग लिया।