जालंधर/एजुकेशन डेस्क (वीकैंड रिपोर्ट) : UGC-JRF Result : हंस राज महिला महाविद्यालय, जालंधर में पीजी विभाग, गणित की छात्रा कु. शालिनी ने यूजीसी-जेआरएफ (नेट) की परीक्षा पास करके कालेज का नाम रोशन किया है। शालनी ने आल इंडिया रैंक 209 प्राप्त किया।
UGC-JRF Result : प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने शालनी को बधाई दी तथा कहा कि अपनी यूजी व पीजी की पढ़ाई के दौरान शालनी एक बहुत ही बेहतर व प्रतिभावान छात्रा रही है। उन्होंने उसके मंगल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विभागाध्यक्षा गगनदीप व अन्य फैकल्टी सदस्य भी मौजूद थे।