-
फिलहाल सुबह 8 से शाम 6 बजे तक चल रही हैं बसें, कितनी बसें बढ़ेंगी, इस पर निर्णय इस सप्ताह के अंत तक लिया जाएगा
-
होटलों व रेस्टोरेंट के खुलने के समय को भी बढ़ाया जा सकता है, अभी तक जारी समयावधि में ग्राहक नहीं आ रहे
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच बुधवार एक जुलाई से अनलॉक 2.0 की शुरुआत हो जाएगी। बीते सोमवार को केंद्र सरकार ने अनलॉक 2.0 को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए। इनके मुताबिक पंजाब सरकार ने भी राज्य में सभी दुकानों के समय में बदलाव कर दिया है। 31 जुलाई तक अब सभी दुकानों को बंद करने का समय रात 8 बजे तक कर दिया है, जबकि पहले ये समय 7 बजे था। इसके अलावा होटल और रेस्टोरेंटों को खोलने का समय रात 9 बजे तक कर दिया है।
ये आदेश आज से ही लागू होंगे, यानि आज रात 8 बजे तक दुकानें और 9 बजे तक रेस्टोरेंट खुल सकेंगे। रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रात का कर्फ्यू रहेगा। फिलहाल सुबह 8 से शाम 6 बजे तक बसों का संचालन किया जा रहा है, लेकिन नई गाइडलाइन के अब बस सेवा को और बढ़ाया जाएगा। कितनी बसें बढ़ेंगी, इस पर निर्णय इस सप्ताह के अंत तक लिया जाएगा।
इसके अलावा होटलों व रेस्टोरेंट के खुलने के समय को भी बढ़ाया जा सकता है, क्योंकि अभी तक जो समय होटलों व रेस्टोरेंट को खोलने के लिए दिया गया है उसमें ग्राहक नहीं आ रहे। फेजों व सेक्टरों की अपनी मंडी को खोलने का निर्णय आने वाले दिनों में लिया जा सकता है।
अनलॉक 2.0 में रोजगार को बढ़ाने के लिए नए कदम उठाए जाएंगे। स्किल मैपिंग पर काम हो सकता है। इस दौरान इंडस्ट्री को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दिया जाएगा। इंडस्ट्री मालिकों से कहा जाएगा कि जितना हो सके, लोकल लेबर को रखें।
अनलॉक 2.0 में क्या-क्या बंद रहेगा और क्या खुलेगा ?
- स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटर 31 जुलाई तक बंद रहेंगे।
- हवाई यात्रा नहीं कर सकेंगे।
- सिनेमा हॉल, जिम, स्विमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, बार, असेंबली हॉल आदि बंद रहेंगे।
- सामाजिक, राजनैतिक, खेल, मनोरंजन, शैक्षणिक, सांस्कृतिक, धार्मिक कार्य और अन्य बड़े कार्यक्रम अभी नहीं होंगे।
- रात का कर्फ्यू जारी रहेगा, लेकिन आवश्यक गतिविधियों के लिए छूट रहेगी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------