जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- Threat Call for Ransom : पंजाब से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, जालंधर के पूर्व सरकारी टीचर को विदेशी नंबर से कॉल कर 20 लाख रुपये की मांग करने वाले व्यक्ति के खिलाफ थाना 7 पुलिस ने केस दर्ज किया है। पता चला कि यह मामला रंगदारी या सामूहिक अपराध से जुड़ा नहीं है। पुलिस को दी शिकायत में अर्बन स्टेट फेज वन निवासी हरशरण सिंह ने बताया कि 24 सितंबर की रात 8.30 बजे उनके पास एक विदेशी नंबर से कॉल आई।
Threat Call for Ransom : फोन करने वाले ने खुद को हरप्रीत सिंह बताया और उससे 20 लाख रुपये की मांग की। शिकायतकर्ता का दावा है कि उसके रिश्तेदारों में हरप्रीत सिंह नाम का कोई व्यक्ति नहीं है और उसने किसी गैंगस्टर आदि का नाम नहीं लिया है। थाना 7 पुलिस ने हरप्रीत सिंह नाम के व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------