
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : हंसराज महिला महाविद्यालय, जालन्धर की 3 छात्राओं की इन्फोसिस में प्लेसमेंट हुर्ई है। इन छात्राओं ने दिसबर 2020 में इंटरव्यू के पहले चरण में भाग लिया था जोकि ऑनलाइन टैस्ट था।
पिछले माह इनकी इंटरव्यू का दूसरा रांउड आयोजित हुआ। चयनित छात्राओं में बीसीए की छात्रा वाणी मिढडा, नॉन मैडिकल की छात्राएं दिशा अरोड़ा तथा प्रियंका शामिल है। इनका चयन आपरेशन्स एग्जीक्यूटिव के पद के लिए किया गया हे। प्राचार्या प्रो. डॉ अजय सरीन ने चयनित छात्राओं, प्लेसमैंट सैल के इंचार्ज जगजीतभाटिया व गुल्लागांग को बधाई दी। उन्होंने कहा कि कॉलेज का प्लेसमैंट सैल, छात्राओं की प्लेसमैंट के लिए निरंतर कार्यरत है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




