एजुकेशन डेस्क (वीकैंड रिपोर्ट) : Students got Placement : हंसराज महिला महाविद्यालय, जालंधर की 14 छात्राओं ने मल्टीनेशनल कंपनियों में प्लेसमेंट हासिल कर कालेज का नाम गौरवान्वित किया है। प्लेसमेेंट आफिसर श्री जगजीत भाटिया ने बताया कि मल्टीनेशनल कंपनियों टीसीएस, विप्रो, इन्फोसिस, एक्सेंचर तथा केपगैमिनी ने प्लेसमेंट के माध्यम से इन छात्राओं को चयनित किया। कुछ छात्राओं का चयन तो 2 या 4 कंपनियों में हो गया।
यह भी पढ़ें : Foundation Day Celebration – HMV में संस्था के 96वें स्थापना दिवस का आयोजन
Students got Placement : प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने चयनित छात्राओं को बधाई दी तथा बताया कि चयनित छात्राओं में आंचल, उजाला, श्रवणी, रुचि, आकृति, निधि, निशा व दीक्षा शामिल हैं। निधि का चयन 4 कंपनियों तथा आंचल, श्रवणी, रूचि का चयन 2 कंपनियों द्वारा किया गया। इन छात्राओं का पैकेज 2 लाख वार्षिक से लेकर 3 लाख वार्षिक तक रहेगा। प्राचार्या डॉ. अजय सरीन ने एक साथ 14 छात्राओं के चयन पर प्लेसमेंट आफिस को भी बधाई दी तथा कहा कि कालेज का प्लेसमेंट आफिस छात्राओं की प्लेसमेंट के लिए निरंतर प्रयासरत रहता है। इतनी मेहनत के बाद ही इस प्रकार की प्राप्ति होने पर अत्यंत खुशी का अनुभव होता है।