जालधंर (वीकैंड रिपोर्ट): पंजाब में मोदी सरकार का विरोध दिन व दिन बढ़ता ही जा रहा है। पहले किसानों व खेती मजदूरों द्वारा सरकार का विरोध किया जा रहा था अब भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) सहित देश की 10 ट्रेड यूनियनो द्वारा भी सरकार की गलत नितीयों के विरोध में 26 नबंवर को भारत बंद (Strike) का आहवान (India called for shutdown) किया गया है।
इस बारे में विरोध प्रदर्शन करते हुए निगम कर्मचारीयों ने कहा कि सरकार ने असंवेधानिक तरीके से लेबर लॉ को पास करवाया है जबकि सरकार के पास राज्य सभा में पूर्ण बहुमत नहीं था पर सरकार ने असंवेधानिक तरीके से वॉयस वोटिंग द्वारा यह कानून पास करवाया। दूसरी और सरकार नें किसानों के भी हितों की अनदेखी की है।
उन्होने कहा कि लाईफ इंशोरेंस कार्पोरेशन (LIC) 1956 से लेकर 2020 तक सरकार की 5000 करोड़ की इन्वेस्टमैंट के एवज में 28000 करोड़ का डिविडेंड फड़ कमा कर दे चुका है। साथ ही 30 लाख करोड़ इन्वेस्टमैंट 5 साला सोशल स्कीमों में की है। लाईफ इंशोरेंस कार्पोरेशन के पास 5000 करोड़ की इन्वेस्टमैंट एवज में 38 लाख करोड़ की एस्सेट वल्यु है।
पर सरकार इसे भी प्राईवेट हाथों में देने की कोशिश कर रही है। जिसके विरोध में LIC के कर्मचारी बाकी सभी ट्रेड युनियनों के साथ मिल कर भारत भर में बंद (Strike) कर सरकार से विरोध जाहिर करेंगे। इस बंद को कांग्रेस सहित देश की कई पार्टीयों ने समर्थन दिया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------