जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- Street Dogs In Jalandhar : जालंधर का ऐसा कोई भी मोहल्ला या इलाका नहीं है जहां पर आवारा कुत्तों के आतंक से लोग परेशान न हों। हर रोज किसी न किसी इलाके में कुत्ते द्वारा लोगों को काटने की खबर सामने आती रहती है। कई लोग तो इन बातों को उजागर ही नहीं करते। हालांकि नगर निगम के अधिकारियों के कानों तक यह समस्या पहुंच चुकी है लेकिन समस्या का हल नहीं हो रहा। कुत्ते जहां लोगों को हर रोज काट रहे हैं वहीं रात को मोहल्लों,कालोनियों में रहने वाले लोगों को चैन की नींद सोने नहीं देते।
Street Dogs In Jalandhar : कुत्तों का भाैंकना, बाइक और कारों के पीछे दाैड़ना लोगों की परेशानी का सबब बना हुआ है। लोगों का कहना है कि नगर निगम को चाहिए कि इस संबंधी कोई नीति अपनाए और हमें राहत दिलाए। कुछ समय पहले ही जालंधर में एक बुजुर्ग महिला को कुत्तों के झुंड ने बेरहमी से काट दिया था। इसलिए ऐसे हादसे दोबारा न हो इसके लिए कदम उठाए जाने की जरूरत है
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------