जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): पंजाब में कोरोना वायरस के संक्रमण के अब तक मिले कुल 1492 लोगों में से 25 की मौत हो चुकी है। संक्रमण की चेन को ब्रेक करने के लिए देशभर में जारी लॉकडाउन के फेज-3 का बुधवार को तीसरा दिन है। वहीं राज्य सरकार की सरकार ने पूरे प्रदेश में कर्फ्यू लगाया हुआ है। लोगों की सेहत की चिंता के साथ-साथ सूबे की सरकार को राजस्व की फिक्र भी सताने लगी है। इसे कम करने के लिए शराब की होम डिलीवरी की व्यवस्था किए जाने पर विचार चल रहा है। इसके अलावा, विभिन्न जिलों में काम करने आए बाहरी लोगों को उनके गृहराज्य भेजे जाने और पंजाबियों को बाहर से लाए जाने का क्रम भी जारी है। 10 लाख से ज्यादा प्रवासियों को भेजने के लिए राज्य सरकार ने विभिन्न जिलों को 35 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं, जो जिला उद्योग केंद्र के हवाले से वहन किया जाएगा।
जालंधर में प्रवासी श्रमिकों को रेलवे स्टेशन लेकर जाती बसें। प्रशासन ने सुरक्षित स्थान पर इकट्ठा कर मेडिकल चेकअप के बाद बसों में बिठाकर रेलवे स्टेशन तक पहुंचाया।
सुबह 6 बजे ही प्रशासन के निर्धारित स्थानों पर जुटने लगे थे श्रमिक
बुधवार सुबह जालंधर से उत्तर प्रदेश के श्रमिकों को उनके गृहराज्य भेजा गया। डिप्टी कमिश्नर वरिंदर कुमार शर्मा ने बताया कि आज फिर पहले से रजिस्ट्रेशन करवा चुके 1200 लोगों को एसएमएस के जरिये यात्रा की अनुमति संबंधी जानकारी भेजी गई। इन्हें प्रशासन की तरफ से निर्धारित स्थानों पर बुलाया गया। सुबह 6 बजे से ही ये लोग यहां पहुंचना शुरू हो गए थे। यहां इनकी स्क्रीनिंग के बाद फिटनेस सर्टिफिकेट और ट्रेन टिकट देकर बसों के जरिये रेलवे स्टेशन पहुंचाया गया। स्टेशन पर प्रवेश करने के लिए भी शारीरिक दूरी बनाए रखने के साथ ही वहां एक बार फिर सभी की स्क्रीनिंग की गई। सवा 11 बजे यह विशेष रेलगाड़ी लखनऊ के लिए रवाना हो गई। इससे पहले मंगलवार को भी एक ट्रेन में झारखंड के 1188 और उत्तर प्रदेश के 1200 कामगारों को दो ट्रेनों के जरिये भेजा गया था।