निगम अधिकारियों, कुछ नेताओ और ठेकेदारों की तिकड़ी ने रिटायर्ड अधिकारियों को तैनात कर करीब 1 हजार करोड़ के प्रोजैक्टों मे खुलकर भ्रष्टाचार किया-सुशील शर्मा
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) Smart City Scandal : पिछली कांग्रेस की सरकार मे केंद्र की मोदी सरकार द्वारा जालंधर नगर निगम को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के लिए करीब 1 हजार करोड़ की योजनाओ के अंतर्गत विकास कार्य के लिए भेजे सैंकड़ों करोड़ों रुपए जिसमे एल.इ.डी प्रोजेक्ट, शहर के कुछ चौक, कुछ पार्क, फ्लाईओवर के नीचे सौंदर्यीकरण करने, स्मार्ट सड़के बनाने जैसे अलग-अलग काम होने थे। जिसमे जालंधर नगर निगम अधिकारियों, कुछ नेताओ, ठेकेदारों की तिकड़ी ने रिटायर्ड अधिकारियों को तैनात कर हर विकास प्रोजैक्टों मे खुलकर भ्रष्टाचार किया। जिसको लेकर जालंधर भाजपा ने आम आदमी पार्टी एवं कांग्रेस का भ्रष्टाचार को लेकर गठजोड़ बताकर भारत सरकार के केंद्रीय कानून मंत्री व भाजपा के जालंधर लोकसभा के इंचार्ज अर्जुनराम मेघवाल को लिखित शिकायत दी है।
यह शिकायात पूर्व पार्षद व जिला भाजपा प्रधान सुशील शर्मा, राष्ट्रीय भाजपा प्रवख़्ता जयवीर शेरगिल, पूर्व मेयर राकेश राठौड़, पूर्व मुख्य संसदीय सचिव के.डी भंडारी व अविनाश चंद्र, पूर्व विधायक सरबजीत मक्कड़, इंद्रइकबाल सिंह अटवाल (रिंकू), सीवरेज बोर्ड के पूर्व चेयरमैन विनोद शर्मा, अनिल सच्चर, रमन पब्बी, जिला भाजपा महामंत्री अशोक सरीन हिक्की, राजेश कपूर, अमरजीत सिंह गोल्डी, पूर्व पार्षद मंजींद्र सिंह चट्ठा, शैली खन्ना, बलजीत सिंह प्रिंस से हस्ताक्षर करवा इस महाघोटाले की जांच सी.बी.आई अथवा केंद्रीय विजिलेंस कमीशन से करवाने की अपील करते हुए भेजी है। जिसकी जानकारी आज भाजपा जिला प्रधान सुशील शर्मा ने प्रेस को शिकायत की कॉपी जारी करके दी है।
शर्मा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने भ्रष्टाचार के चलते 40 करोड़ के प्रोजेक्ट में भ्रष्टाचार करने के लिए 60 करोड़ का टैंडर अपने चहेते ठेकेदारों को टैंडर दिया।जिन्होंने कंपनी ब्रांड की लाइट्स दिखा टैंडर लिया और बाद में सबने आपस मे मिल कर घटिया क्वालिटी की एल.इ.डी लाइट्स सैंकड़ों जगह न लगाकर पैसे वसूल किए है। इतना ही नही शहर के प्रमुख चौंक व फ्लाईओवरो के नीचे सौंदर्यीकरण के काम के लिए करीब 40 करोड़ रुपए से ज़्यादा खर्चा किया जा चुका है। परंतु एक भी पार्क सुंदर नहीं बना अर्बन एस्टेट पार्क मे लगी टाइल्स टूट गई और सरदार बेंअंत सिंह, निविया एवं अन्य पार्क मे विकास के नाम पर सिर्फ़ भ्रष्टाचार हुआ है।
Smart City Scandal : भाजपा नेताओ ने बताया कि केवल पांच किलोमीटर स्मार्ट सड़क बनाने के लिए 50 करोड़ रुपए खर्च किए पर वर्कशॉप शॉप चौंक मे केवल 1 किलोमीटर सड़क बनाने मे नगर निगम ने 11 करोड़ खर्च दिया पर दो बार सड़क धस गयी जिस पर भ्रष्टाचारी निगम अधिकारी नेता एवं ठेकेदार चुपी साध कर बैठे हैं और दिखावे के लिए ठेकेदार पर कारवाई करने की बजाए एल एंड टी कंपनी को लाखो रुपए जुर्माना कर दिया। भाजपा नेताओ ने शिकायत मे इस बात का भी जिक्र किया है कि कूड़े के डंपो पर प्रोसेसिंग मशीने नही लगी, रोड स्वीपिंग मशीन पर खर्चा करोड़ो रुपए बर्बाद होने जैसे स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट मे हुए हर विकास कार्य की जांच करवाने की अपील की है।
भाजपा नेताओ ने यह भी अपील की है स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट मे नगर निगम से रिटायर्ड अधिकारियों को भी दोबारा गलत तरीक़े से तैनात करवाया गया था। उस सारी प्रक्रिया की जाँच के साथ-साथ उनकी देख रेख मे जो भी कार्य हुए है। उन सब कार्यो की क्वालिटी एवं रेट की भी गहराई से जांच हो। इस अवसर पर जिला भाजपा महामंत्री अशोक सरीन हिक्की, राजेश कपूर, अमरजीत सिंह गोल्डी, सोशल मीडिया इंचार्ज दिनेश मल्होत्रा, कैशियर हितेश स्याल, स्पोक्समैन सन्नी शर्मा व अन्य मौजूद थे।
Smart City Scandal : क़रीब दो सालो से आम आदमी पार्टी के इशारे पर कांग्रेसे के भ्रष्टाचार की 64 फाइले पंजाब विजिलेंस ने दबाई
भाजपा नेताओ ने आरोप लगाया कि खुद को कट्टर ईमानदार बताने वाली आम आदमी पार्टी के नेता स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट मे भ्रष्टाचार करने वाले भ्रष्टाचारी कांग्रेसी नेताओ, निगम अधिकारियों व ठेकेदारों की मिलीभगत से अलग-अलग प्रोजेक्टों मे हुए भ्रष्टाचार को लेकर करीब पिछले दो सालो से आम आदमी पार्टी की सरकार की देख रेख मे अलग-अलग 64 प्रोजेक्टों की फाइल विजिलेंस विभाग के पास पड़ी है। जिन पर कारवाई करने की बजाए आम आदमी पार्टी के विधायक, सांसद, चेयरमैन एवं नेता सभी निगम अधिकारियों, ठेकेदारों समेत भ्रष्ट नेताओ को डरा कर जबरन वसूली कर रहे है। इसलिए इस बात की भी जांच हो कि 20 महीनों मे विजिलेंस विभाग के किस अधिकारी ने क्या-क्या किस-किस तरह की जांच किस पर की और इतनी लंबी जांच के बाद कोई ठोस कानूनी कार्यवाही नजर क्यों नही आ रही है। इसलिए अगर इस मामले मे विजिलेंस विभाग के भी किसी अधिकारी ने किसी नेता और भ्रष्टाचारी को बचाने की नीयत से देरी की है तो उस पर भी सी.बी.आई और केंद्रीय विजिलेंस कमीशन से कारवाई करवाने की अपील की है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------