जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): जालंधर कैंट के मोहल्ला नंबर 30 की रहने वाली सिमरन कौर ने जज की परीक्षा पास करके अपने माता-पिता और जालंधर कैंट का नाम रोशन कर दिया है। सिमरन कौर के पिता एडवोकेट (Advocate) बलदेव अठवाल ने बताया कि उनकी बेटी ने पहली ही बार में ही PCS न्यायिक परीक्षा पास कर ली है। बलदेव ने बताया कि उनकी बेटी की परीक्षा पास करने के लिए बहुत मेहनत की है।
सिमरन कौर ने कहा कि आज वह इस स्थान पर खड़ी है तो यह उनके माता-पिता के प्यार के कारण है। सिमरन कौर ने अपनी शिक्षा केन्द्रीय विद्यालय (kendriya Vidyalaya) नंबर एक कैंट से की और उसके बाद बीडी आर्य कॉलेज से शिक्षा ग्रहण की। फिर गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी से बीबीएल किया और एलएलएम ज्यूडिशियल कैंपस, जालंधर से मास्टर डिग्री की।
अपनी सभी पढ़ाई पूरी करने के बाद सिमरन ने 2019 में पीसीएस ज्यूडिशियल का एग्जाम दिया और पहली ही बार में वह कामयाब हो गई। सिमरन की कामयाबी से सारे कैंट का नाम रोशन हुआ है और पूरा मुहल्ला निवासियों ने सिमरन को बधाई दी।
इस मौके पर प्रधान राज कुमार राजू, हरविंदर सिंह, पप्पू, राकेश अटवाल चौधरी, तरसेम लाल गोरा, थापर शांती पाल, अटवाल, हनी सहोता, शम्मी कुमार उपस्थि थे।
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.threefitech.dnr_news