जालंधर (प्रदीप वर्मा) Shree Prem Dham Mela : लुधियाना के काकोवाल रोड पर स्थित श्री प्रेम धाम में भव्य सालाना मेले का आयोजन 21, 22 व 23 अप्रैल को किया जा रहा है। इस सबंध में जानकारी देते हुए धाम के संस्थापक बंटी बाबा ने जालंधर में आयोजित एक प्रैस वार्ता में बताया कि इस संबधी सभी तैयारीयां पूर्ण हो चुकीं है। सभी को आंमत्रित किया जा रहा है। इस अवसर पर धाम में स्थापित लख दाता दरबार में कई दरबारों से चादरें चढ़ाई जाऐंगी।
मेले में 21 तारीख को दोपहर 12 बजे मिलन पैलस से चादर की रस्म शुरु की जाएगी और रोजानां महफिल शाम 7 बजे शुरु होगी। 23 तारीख दोपहर को क्वाली का कार्यक्रम होगा जिसमे की श्राद्ध भी साथ में किया जाएगा।
Shree Prem Dham Mela :
मेले के अवसर पर कई कलाकार अपनी हाजरी लगवाऐंगे। जिनमें पहले दिन ईशरत अली, दुर्गा रंगीला व इंद्रजीत निक्कू दूसरे दिन राकेश राधे, खान साहब व मास्टर सलीम व तीसरे दिन अमित धर्मकोटी, लखविंदर वडाली व दरबार के पगड़ीबंद क्वाल अली साबरी अपनी प्रस्तुती देंगें।
मेले में आनेक वाले भक्तों के लिए सभी तरह की सुरक्षा का प्रबंध किया गया है जिसमें प्रशासन द्वारा व दरबार की तरफ से भी प्राईवेट सुरक्षा गार्डों का भी प्रबंध किया गया है।
उन्होने बताया कि श्री प्रेम धाम का एक ही मकसद है कि दुनिया में मोहब्बत का पैगाम देना। उन्होने बताया कि धाम में जहां लखदाता पीर का दरबार बना हुआ है वहीं भगवान भोले नाथ, भगवान श्री कृष्ण का व मां दुर्गा का भी विशाल मंदिर बना हुआ है। यह धाम 14 दिसंबर 2006 में बना था जिसे कि दास बंटी बाबा द्वारा ही बनाया गया था।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------