जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- Shops Seal : महानगर में अवैध निर्माण का सिलसिला बेशक नहीं रुक रहा लेकिन बीच-बीच में नगर निगम की कार्रवाई भी देखने को मिल जाती है। जैसे कि बस्ती गुजां में करीब दर्जनभर दुकानों को सील कर दिया गया है। ये दुकानें हाल ही में बनी थीं और इनके नए शटरों पर सील का नोटिस चस्पा कर दिया गया है।
Shops Seal : ये दुकानें पंचवटी मंदिर गाैशाला के सामने बनी हैं और इन्हें बने हुए काफी समय हो गया है। इनके बनने से लेकर अब तक ये दुकानें विवादों से घिरी हुई हैं। कभी दस्तावेजी अनियमतिता और कभी टैक्स न भरने का मामला। वैसे इन दुकानों की शिकायतें भी आगे प्रेषित की गई थीं। ताजा घटनाक्रम में दुकानों को सील कर दिया गया गया है और नोटिस शटरों पर लग गया है। नोटिस पर लिखा हुआ है कि ये दुकानें नगर निगम की तरफ से सील की गई हैं। अब देखते हैं कि इन दुकानों की सील खुलवाने के लिए दुकानें बनाने वाले भाईसाहब क्या तिकड़म लगाते हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------