जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- Shameful act of the club in Model Town : वैसे तो अगर कोई बिजली चोरी करता है तो बिजली विभाग की टीम लाव लश्कर के साथ उसका बिजली कनेक्शन काटने या जुर्माना लगाने पहुंच जाती है लेकिन अगर बिजली चोरी करने वाला ऊंची पहुंच वाला हो तो फिर विभाग ढीला पड़ जाता है। अब जैसे कि जालंधर के माडल टाउन स्थित डालसे क्लब के मामले हो ले लीजिए।
Shameful act of the club in Model Town : पड़ोसी की बिजली चोरी कर चल रहा था रैस्टोरेंट
क्लब के द्वारा अपने साथ खुले एप्पल स्टोर से बिजली चोरी की जा रही थी। इस संबंध में एप्पल स्टोर वालो ने बिजली विभाग से शिकायत की कि उसके स्टोर का बिजली बिल काफ़ी देर से बहुत ज़्यादा आ रहा है जिसकी शिकायत पर बिजली कर्मी आए और उन्होंने जाँच में पाया कि साथ चल रहे क्लब वाले ने उनकी बिजली की तार से कुंडी लगाकर लाखों की बिजली चोरी की है। इसके बाद क्लब वाले ने फोन घनघनाने शुरू कर दिए और शायद कोई फोन बिजली विभाग के अधिकारियों तक भी पहुंचा होगा इसलिए क्लब पर सख्त कार्रवाई न हुई और न ही केस हुआ।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------