जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Seven Day NSS Camp : हंसराज महिला महाविद्यालय में प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के निर्देशन में एन.एस.एस. विभाग द्वारा सात दिवसीय विशेष कैंप का शुभारंभ 21 दिसंबर, 2023 को किया गया। प्रोग्राम आफिसर डॉ. वीना अरोड़ा ने वालंटियर्स को 21 से 27 दिसंबर, 2023 तक सात दिनों में करवाई जाने वाली गतिविधियों व प्रतियोगिताओं की जानकारी देते हुए उन्हें हर कार्य में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया। एन.एस.एस. की एडवाइजर डॉ. अंजना भाटिया ने वालंटियर्स को पूर्ण उत्साह व सकारात्मक सोच के साथ कैंप लगाने के लिए प्रेरित किया।
कैंप का विशेष कार्यक्रम रैड क्रास मूक-बधिर स्कूल में किया गया जहां गूंगे-बहरे बच्चों के साथ वालंटियर्स ने खूब मस्ती की। वालंटियर्स ने उन्हें खाने-पीने का सामान वितरित किया। स्कूल के सचिव इन्द्रदेव सिंह मिन्हास ने समाज हित कार्य करने हेतु एन.एस.एस. के कार्यकत्र्ताओं की सराहना की। छात्राओं ने अपनी कला व प्रतिभा का परिचय देते हुए स्कूल के प्रांगण की दीवारों पर सुंदर चित्र अंकित किए। पेड़ों की पुताई करके स्कूल के प्रांगण की सुंदरता में अभिवृद्धि की।
Seven Day NSS Camp : स्कूल के प्रिंसिपल एन. शर्मा ने प्राचार्या डॉ. सरीन को एन.एस.एस. वालंटियर्स को स्कूल में भेजने पर आभार व्यक्त किया। एन.एस.एस. आफिसर हरमनु ने कैंप की सुव्यवस्था के लिए वालंटियर्स की विभिन्न कमेटी बना कर शिविरार्थियों को अनुशासित रूप से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने शिविर के के लिए सभी को शुभकामनाएं दी तथा वालंटियर्स को समाज सेवा से जुडक़र सच्चे दिल से काम करने की बात की। इस अवसर पर डॉ. ज्योति गोगिया, डॉ. बलजिंदर, परमिंदर सिंह व हरप्रीत भी उपस्थित थे।