जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Search for missing : गत रात्री जालंधर कैंट रेलवे स्टेशन से एक लड़के के लापता होने की खबर है। इस बारे में जानकारी देते हुए लड़के के परिजनो ने बताया कि रात्री करीब 12 बजे वह कैंट रेलवे स्टेशन से जम्मू जाने वाले थे इस दौरान वहां पर गाड़ी प्लेटफार्म पर आई तो वह पता करने के लिए गए तो यह गाड़ी उनके जाने वाली नहीं थी। इसी दौरन उनका लड़का लक्की जोकि दिमागी तौर पर सीधा-साधा है वह लापता हो गया। लक्की ने पीले रंग की जैकेट व नीले रंग की पैंट पहन रखी है और उसकी उम्र लगभग 19 साल है। जिसे उन्होने बहुत तलाश किया पर उसका पता नहीं लग सका। उन्होने इस बारे में कैंट स्टेशन के थाने में कंपलेंट भी लिखवाई है।
Search for missing : परिजनो ने अपील की है कि अगर उनके लड़के के बारे में किसी को भी पता लगे तो उन से 98883-55236 नंबर पर जानकारी दी जाए। वह जानकारी देने वाले के बहुत अभारी होंगें