जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): जालंधर में शनिवार को दोपहर से पहले कोरोना के 14 मामले सामने आए थे और शाम होते होते 7 और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हो गई है। जिसके बाद शनिवार को मिलने वाले कुल मरीजों की संख्या 21 हो गई है। इनमे 11 पुरुष, 8 महिलाएं व 2 बच्चे शामिल है। यह मरीज लम्मा पिंड, अर्जुन नगर, गोबिंद नगर, न्यू देओल नगर, पक्का बाघ, न्यू हरदयाल नगर, दशमेश नगर, पचरंगा (भोगपुर), स्वराज नगर, राम नगर, भार्गव कैंप, स्कूल संतोषी नगर, मोहम्मद नगर तथा पासियां मोहल्ला नूरमहल के रहने वाले है।
लोगों ने प्रशासन पर लगाए गंभीर इल्जाम
इन इलाकों में इतने कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद हर तरफ दहशत का माहौल बना हुआ है। कई इलाकों में लोगों ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इन इलाकों के कई निवासियों का कहना है कि हमें बिना किसी सबूत या टेस्ट के क्वारंटाइन किया जा रहा है जबकि अभी तक बहुत से लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है। लोगों का कहना है की सरकारी कर्मचारी सिर्फ अपनी जान छुड़ाने अथवा पीठ थपथपाने के लिए यह कार्य कर रहे हैं। ऐसे में प्रशासन को इन इलाकों में गंभीरता से लोगों की काउंसलिंग करने की जरूरत है। ताकि लोगों में व्याप्त भय को खत्म किया जा सके।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------