जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Sankeertan at Tirupurmalini mandir : विजयदशमी के पावन पर्व पर श्री देवी तालाब मंदिर में स्थित मां त्रिपुरमालिनी दरबार में सप्ताहिक चौकी का आयोजन दोपहर 12:00 बजे से 1:00 बजे तक किया जाएगा । इस दौरान सन्नी मखीजा एंड पार्टी मां भगवती का गुणगान करेगी।
जानकारी देते हुए सन्नी मखीजा ने बताया की विजयदशमी के अवसर पर मां के चरणों में गुणगान का मौका मिला है। क्योंकि साधारणत: यह चौकी रात्रि 8:00 से 9:00 बजे तक होती है पर विजयदशमी होने के उपलक्ष में चौकी का आयोजन दोपहर 12:00 से 1:00 तक किया जा रहा है। इस अवसर पर वह अपनी पार्टी के साथ मां के चरणों में गुणगान करेंगे। संविधान उपस्थित होकर मां का आशीर्वाद प्राप्त करें।