जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): पत्रकारों की संस्था पेमा के संस्थापक पूर्व प्रधान व प्रसिद्ध फोटो जर्नलिस्ट संजीव टोनी का शुक्रवार शाम देहांत हो गया। टोनी के देहांत की खबर से मीडिया जगत में शोक की लहर फैल गई। उन्होंने नकोदर चौक के पास स्थित एक अस्पताल में अंंतिम सांस ली। टोनी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनका अंतिम संस्कार 30 मार्च को किया गया। अंतिम संस्कार के अवसर पर सैकड़ों शख्सियतों ने संजीव टोनी को श्रद्धांजलि दी। संजीव टोनी को श्रद्धांजलि निमित रस्म उठाला 31 मार्च को श्री बाबा बालक नाथ मंदिर में हुआ। यहां भी सैकड़ों लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। बता दें टोनी ने पत्रकारों की भलाई के लिए कई संघर्ष किये और उन्होंने प्रिंट एंड इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन (पेमा) का भी गठन किया जिसके वह पहले प्रधान भी रहे। टोनी पंजाब प्रेस क्लब के संयुक्त सचिव भी थे। इस मौके टोनी को श्रद्धांजली देने कई राजनीतिक, समाज सेवी व मीडिया जगत से जुड़ी तमाम हस्तीयां भी मौजूद थी। इस मौके दैनिक जागरण के राष्ट्रीय संपादक कमलेश रघुवंशी, पेमा के वर्तमान प्रधान सुुरिंदर पाल, पत्रकार अर्जुन शर्मा, विनय राणा, मनोज त्रिपाठी, विकास शर्मा, टिंकु पंडित, प्रैस कल्ब के महासचिव मेजर सिंह, मनदीप शर्मा, सांसद चौधरी संतोख सिंह, विधायक राजिंदर बेरी, पूर्व कै बिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया, पार्षद अवतार सिंह, पूर्व डिप्टी मेयर तरसेम लाल भारद्वाज सहित कई गणमान्य मौजूद रहे। वीकैंड रिपोर्ट उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता है साथ परिवार के साथ सांत्वना भी व्यक्त करता है। ]]>
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------