
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) Sai Baba Charan Paduka Darshan – श्री साईं मिलन सेवा संघ, शक्ति नगर की ओर से जालंधर में पहली बार श्री साईं चरण पादुका दर्शन उत्सव व भव्य शोभायात्रा का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। संघ के प्रधान रविंदर कुमार ने बताया कि 7 दिसंबर दिन रविवार को श्री साईं बाबा की चरण पादुका जोकि शिरडी साईं बाबा संस्थान के पास है, उसे जालंधर लाया जा रहा है ताकि भक्त दर्शन कर सकें। महासचिव पुनीत चोपड़ा ने बताया कि भव्य शोभायात्रा भगवान वाल्मीकि चाैक, बस्ती अड्डा चाैक, जेल चाैक, पुरानी सब्जी मंडी चाैक से पटेल चाैक होते हुए साईं दास स्कूल पहुंचेगी।
Sai Baba Charan Paduka Darshan
इस दिन रामानंद सागर द्वारा रचित साईं बाबा के सीरियल मुकुल नाग विशेष रूप से आ रहे हैं। कार्यक्रम में साईं बाबा संस्थान, शिरडी के कार्यकारी अध्यक्ष गोरक्ष गाडीलकर भी आ रहे हैं। इस दाैरान संघ के सरपरस्त भुणव आनंद, चेयरमैन राजिंदर शर्मा, उपचेयरमैन अशोक सरीन हिक्की, पवन शर्मा, इंद्रदेव कपूर, अशोक मेहता, राजेश शर्मा, राकेश शर्मा और नितिश शर्मा आदि उपस्थित थे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











