जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Roller Skating Championship : इनोसेंट हार्ट्स ग्रीन मॉडल टाऊन व लोहारां के विद्यार्थियों ने 24वीं रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में शानदार जीत हासिल की है। यह चैंपियनशिप गत सप्ताह पुलिस डी.ए.वी स्कूल में संपन्न हुई। ग्रीन मॉडल टाऊन की हरगुन हुंडल, सरगुन मेहमी,हरनाज़ कौर व करमन कौर ने इस चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल के साथ शानदार जीत हासिल की है।
जबकि लोहारां के मोक्ष तिलक सलगोत्रा ने सिल्वर मेडल हासिल किया। हरगुन हुंडल 24वीं डिस्ट्रिक्ट रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में 500 मीटर व 1000 मीटर में दो गोल्ड मेडल जीते। हरगुन पहले भी डिस्ट्रिक्ट रोलर स्केटिंग एसोसिएशन जालंधर द्वारा दिसंबर 2023 में चेन्नई में राष्ट्रीय पदक सम्मान पुरस्कार प्राप्त कर चुकी है। करमन कौर ने डिस्ट्रिक्ट रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप 2024 में रेस-1वन लैप इनलाइन, रेस-2 टू लैप इनलाइन में गोल्ड मेडल जीते तथा 24 नवंबर को होने वाली राज्य-स्तरीय प्रतियोगिता में क्वालीफाई हुई है। करमन जालंधर डिस्ट्रिक्ट का प्रतिनिधित्व करेगी।
Roller Skating Championship : सरगुन मेहमी ने जिला रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप-2024 में कैटेगिरी 9 से 11 वर्ष (लड़कियाँ) क्वाड इवेंट में गोल्ड मेडल जीता। हरनाज़ कौर ने जिला रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप-2024 में रेस-1वन लैप इनलाइन में गोल्ड मेडल तथा रेस-2 में टू लैप इनलाइन में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। इनोसेंट हार्ट्स स्कूल लोहारां के मोक्ष तिलक सलगोत्रा ने इस चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता।
इस अवसर पर मैनेजमेंट के सदस्यों तथा राजीव पालीवाल (प्रिंसिपल ग्रीन मॉडल टाऊन), कुमारी शालू सहगल (प्रिंसिपल लोहारां) ने स्पोर्ट्स एचओडी अनिल कुमार (ग्रीन मॉडल टाऊन) व संजीव भारद्वाज (लोहारां) की प्रशंसा की। उन्होंने विजेता विद्यार्थियो को बधाई दी तथा उन्हें अपने लक्ष्य की ओर निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------