जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Results of HMV : हंसराज महिला महाविद्यालय, जालंधर की बी.वॉक (ई-कामर्स एंड डिजिटल मार्किटिंग) सेमेस्टर-5 की छात्राएं यूनिवर्सिटी परीक्षा में मेरिट स्थान हासिल करने में कामयाब रही हैं। कु. लवन्या साहनी ने 400 में से 380 अंक हासिल कर प्रथम स्थान, कु. रूशाली ने 376 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान, कु. रिया ने 370 अंकों से तृतीय स्थान, कु. रिमशा ने 362 अंकों चौथा स्थान,
यह भी पढ़ें : Seminar on Urban Horticulture – Innocent Hearts ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में अर्बन हॉर्टिकल्चर पर सैमीनार आयोजित
Results of HMV : कु. रूचिका ने 356 अंकों से पांचवां स्थान, कु. वर्षा ने 355 अंकों से छठा स्थान, कु. दामिनी, कु. नवजोत व कु. आरूषि ने 353 अंकों से आठवां स्थान तथा कु. जसलीन ने 351 अंकों से दसवां स्थान प्राप्त किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने छात्राओं एवं फैकल्टी सदस्यों को बधाई दी। इस अवसर पर विभागाध्यक्षा श्रीमती मीनू कोहली, कोर्स कोआर्डिनेटर श्रीमती बीनू गुप्ता व श्रीमती उर्वशी मिश्रा भी मौजूद थे।