
It is necessary to seek refuge in God for happiness and peace – Navjeet Bhardwaj
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) Religious News : मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी नज़दीक लमांपिंड चौंक जालंधर में श्री शनिदेव महाराज जी के निमित्त सप्ताहिक सामुहिक निशुल्क दिव्य हवन यज्ञ का आयोजन मदिंर परिसर में किया गया। सर्व प्रथम ब्राह्मणो द्वारा मुख्य यजमान से विधिवत वैदिक रिती अनुसार पंचोपचार पूजन, षोडशोपचार पूजन ,नवग्रह पूजन उपरांत सपरिवार हवन-यज्ञ में आहुतियां डलवाई गई। सिद्ध मां बगलामुखी धाम के प्रेरक प्रवक्ता नवजीत भारद्वाज जी ने दिव्य हवन यज्ञ के उपरांत आए हुए श्रद्धालुओं को प्रवचनों से निहाल किया।
उन्होंने कहा कि आज के इस युग में इंसान भौतिक वस्तुओं में सुख शांति खोज रहा है, जबकि, आत्मिक शांति व आनंद तो शुद्ध मन व प्रभु की शरण में जाने से ही मिल सकती हैं। उन्होंने कहा कि ब्रह्म ज्ञान लेने मात्र से ही सिद्धि (मोक्ष) प्राप्त नहीं होती है। ज्ञान की उपलब्धता के पश्चात चित की चंचलता को पूर्ण रूपेण शांत करने के लिए साधक को उसमें निरंतर स्थिर रहने की आवश्यकता है। इसके लिए सेवा, सुमिरन व सत्संग निरंतर करते रहने की आवश्यकता है।
नवजीत भारद्वाज जी ने कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में इंसान परमात्मा को भूलता जा रहा है। वह भौतिक सुखों की तरफ भाग रहा है, जो कि सही नहीं है। क्योंकि, भौतिक वस्तुएं कुछ समय के लिए तो सुख का अनुभव करवा सकती हैं। लेकिन, पूरी जिदगी भर नहीं।
हां, आज के समय में जीवन को बेहतर बनाने के लिए भौतिक वस्तुएं भी जरूरी हैं, लेकिन, केवल भौतिक वस्तुओं को ही सब कुछ मान लेना ही दुखों का कारण है। नवजीत भारद्वाज जी ने कहा कि सच्चा सुख तथा शांति प्रभु के चरणों में पहुंचकर ही मिल सकती है। हमेशा गुरू के मार्गदर्शन में प्रभु को प्राप्त करने में अग्रसर रहने वाला इंसान ही खुश तथा संतुष्टी का अनुभव कर सकता है। निरंकार परमात्मा की शरण में जाने से इंसान वह सब कुछ प्राप्त कर लेता है, जोकि उसे पाने में असंभव लगता है। उसके चरणों में जाने से असीम शांति मिलती है।
इस अवसर पर श्वेता भारद्वाज, सरोज बाला,इंदू,मुकेश, समीर कपूर, विक्की अग्रवाल, अमरेंद्र कुमार शर्मा, मुनीष मैहरा, जगदीश डोगरा, ऋषभ कालिया, उदय ,अजीत कुमार , नरेंद्र ,रोहित भाटिया,बावा जोशी,राकेश शर्मा, अमरेंद्र सिंह, विनोद खन्ना, नवीन , प्रदीप, सुधीर, सुमीत ,जोगिंदर सिंह, मनीष शर्मा, डॉ गुप्ता,सुक्खा अमनदीप , अवतार सैनी, परमजीत सिंह, दानिश, रितु, कुमार,गौरी केतन शर्मा,सौरभ ,शंकर, संदीप,रिंकू,प्रदीप वर्मा,
गोरव गोयल, मनी ,नरेश,अजय शर्मा,दीपक , किशोर,प्रदीप , प्रवीण,राजू, गुलशन शर्मा,संजीव शर्मा, रोहित भाटिया,मुकेश, रजेश महाजन ,अमनदीप शर्मा, गुरप्रीत सिंह, विरेंद्र सिंह,अनिल,सागर,दीपक,दसोंधा सिंह, प्रिंस कुमार, पप्पू ठाकुर, दीपक कुमार, नरेंद्र, सौरभ,दीपक कुमार, नरेश,दिक्षित, अनिल, कमल नैयर, अजय,बलदेव सिंह भारी संख्या में भक्तजन मौजूद थे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




