The evening procession that started from Maa Baglamukhi Dham took the form of a grand procession
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) Religious News – जालंधर के गुलमोहर सिटी में स्थिति सिद्ध मां बगलामुखी धाम में मां बगलामुखी जयंती के उपलक्ष्य में सांध्य फेरी का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया। इस सांध्य फेरी का आरंभ सिद्ध मां बगलामुखी धाम के प्रांगण से लंगर वीरों ने अपनी अलौकिक छटा बिखरेते हुआ किया।
सिद्ध मां बगलामुखी धाम के संस्थापक नवजीत भारद्वाज ने ज्योति प्रज्जवलित और मां बगलामुखी के स्वरूप को फूलमालाएं पहनाकर मां की पालकी को रवाना किया। गुलमोहर सिटी के सभी कालोनी के निवासियों ने जगह-जगह विभिन्न प्रकार के लंगर लगाए हुए थे। मां बगलामुखी धाम से निकाली सांध्य फेरी ने गुलमोहर सिटी के मां भक्तों ने मां की सुंदर पालकी के दर्शन किए और मां के जयकारे भी लगाएं।
सांध्य फेरी के दौरान गुलमोहर सिटी के कालोनीनिवासियों ने सांध्य फेरी को भव्य शोभायात्रा बनाने में कोई कमी नहीं रहने दी, मां भक्तों के लिए जगह-जगह स्वादिष्ट लंगर और ठंडे मीठे जल का विशेष प्रबंध किया हुआ। इस सांध्य फेरी में गायक दीप सहदेव ने अपनी भेटों से गुलमोहर सिटी को मंत्रमुग्ध किया हुआ।
सांध्य फेरी की समाप्ति बड़े हर्षोल्लास से धाम के प्रांगण में की गई। सांध्य फेरी की समाप्ति के उपरांत मां भक्तों और कालोनी निवासियों के लिए धाम की तरफ से लंगर का विशेष आयोजन किया गया।
मां बगलामुखी धाम के प्रवक्ता नवजीत भारद्वाज ने बताया कि संध्या फेरी के चलते गुलमोहर सिटी व शहर की सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया। आज समाज को ऐसे ही कार्यक्रमों की जरूरत है जिससे इंसान का बिखरा हुआ मन प्रभु चरणों में लग सके।
इस अवसर पर श्वेता भारद्वाज, श्री कंठ जज, निर्मल शर्मा, मुनीश शर्मा,राकेश प्रभाकर, पूनम प्रभाकर ,समीर कपूर, मोनीका कपूर, जानू थापर, अमरेंद्र कुमार शर्मा,सरोज बाला,नरेश,कोमल ,मनी ,जगदीश डोगरा, ऋषभ कालिया, कमलजीत,बलजिंदर सिंह,अभिषेक भनोट, धर्मपालसिंह, अमरजीत सिंह, उदय ,अजीत कुमार , नरेंद्र ,रोहित भाटिया,बावा जोशी,राकेश शर्मा, अमरेंद्र सिंह,बावा खन्ना, विनोद खन्ना, नवीन , प्रदीप, सुधीर, सुमीत, बावा हलचल ,जोगिंदर सिंह, मनीष, डॉ गुप्ता,सुक्खा अमनदीप ,
अवतार सैनी, परमजीत सिंह, दानिश, रितु, कुमार,गौरी केतन शर्मा,सौरभ ,शंकर, संदीप,रिंकू,प्रदीप वर्मा, गोरव गोयल, मनी ,नरेश,अजय शर्मा,दीपक , किशोर,प्रदीप , प्रवीण,राजू, गुलशन शर्मा,संजीव शर्मा, रोहित भाटिया,मुकेश, रजेश महाजन ,अमनदीप शर्मा, गुरप्रीत सिंह, विरेंद्र सिंह, अमन शर्मा, ऐडवोकेट शर्मा,वरुण, नितिश,रोमी, भोला शर्मा,दीलीप, लवली, लक्की, मोहित , विशाल , अश्विनी शर्मा , रवि भल्ला, भोला शर्मा
जगदीश, नवीन कुमार, निर्मल,अनिल,सागर,दीपक,दसोंधा सिंह, प्रिंस कुमार, पप्पू ठाकुर, दीपक कुमार, नरेंद्र, सौरभ, नरेश,दिक्षित, अनिल, कमल नैयर, अजय,बलदेव सिंह भारी संख्या में भक्तजन मौजूद थे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------