
Lord Ram is our ideal of living: Navjeet Bhardwaj
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) Religious News : मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी नजदीक लम्मा पिंड चौक जालंधर में आज नवरात्र के नवम दिवस [मां सिद्धिदात्री जी] के उपलक्ष्य में ब्राह्मणों द्वारा सभी मुख्य यजमानों से विधिवत पंचोपचार पूजन,षोढषोपचार पूजन एवं नवग्रह पूजन उपरांत हवन यज्ञ में मां नवदुर्गा जी के नवम स्वरुप मां सिद्धिदात्री जी के निमित्त आहुतियां डलवाई।

आज रामनवमी के उपलक्ष में सभी सेवादारों भक्त जनों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि भगवान राम जी का जीवन हमारे लिए एक उदाहरण है जीवन जीने की जानकारी है । अपने भाई के प्रति अपने समाज के प्रति और अपने सहजनों के प्रति जिम्मेवारी का निर्वहन कैसे किया जाए भगवान राम जी के जीवन से ही समझना चाहिए। कैसे आदर्श जीवन जीना चाहिए । हवन यज्ञ के उपरांत सभी मां भक्तों को नवदुर्गा जी के निमित्त हुए हवन यज्ञ की पूर्ण आहुति पर हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कन्या पूजन उपरांत समाज को भ्रूण हत्या रोकने के लिए भी जागरूक किया।

-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











