Contemplation of God’s darshan results in infinite qualities – Navjeet Bhardwaj
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) Religious News : मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी नज़दीक लमांपिंड चौंक जालंधर में श्री शनिदेव महाराज जी के निमित्त सप्ताहिक दिव्य हवन यज्ञ का आयोजन मदिंर परिसर में किया गया।
सर्व प्रथम मुख्य यजमान विकास विक्की शर्मा से विधिवत वैदिक रिती अनुसार पंचोपचार पूजन, षोडशोपचार पूजन, नवग्रह पूजन उपरांत सपरिवार हवन-यज्ञ में आहुतियां डलवाई।
मां बगलामुखी के उपासक नवजीत भारद्वाज जी ने सिद्ध मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी में हुए दिव्य हवन यज्ञ पर उपस्थित प्रभु भक्तों को प्रवचनों से निहाल करते हुए कहा कि भगवान के दर्शन के चिंतन से ही अनंत गुणों का फल मिलता है जब कोई जीव (व्यक्ति) भगवान के दर्शन का चितवन, आत्मा में दर्शन की भावना करने के भाव उत्पन्न हो तो अनंता कोटि गुणों का फल मिलता है।
नवजीत भारद्वाज जी ने कहा कि भगवान के दर्शन भावपूर्वक करने से परिणामों में विशुद्धि आती है, कर्म क्षय इतने हो जाते है जितने एक उपवास से होते हैं। भगवान की प्रतिमा के दर्शन के उद्यम भाव होने से 1 उपवास, दर्शन के लिए घर से मंदिर जाना प्रारंभ करने पर चार उपवास का फल और दर्शन करने के लिए जाने लगता है तो पांच उपवास का फल मंदिर के कुछ दूर तक पहुंचने पर 12 उपवास का फल और मंदिर के रास्ते के बीच में पहुंचने पर 15 उपवास का फल मंदिर के आंगन में प्रवेश करने पर 6 माह के उपवास का फल, हवन यज्ञ के हॉल के द्वार में प्रवेश करने पर एक वर्ष के उपवास का फल और हवन यज्ञ में आहूतियां डालने पर 100 वर्ष उपवास का फल मिलता है।
भारद्वाज जी ने प्रवचनों विराम देते हुए अंत में कहा कि विशुद्ध भगवान-प्रेम एक बहुत गोपनीय परम रहस्य। उससे बढक़र संसार में कोई उत्तम वस्तु नहीं। भगवान की सत्ता पर प्रत्यक्ष से भी बढक़र विश्वास रखे, क्योंकि भगवान पर जितना प्रबल विश्वास होगा, साधक उतना ही पाप से बचेगा और उसका साधन तीव्र होगा।
इस अवसर वेद प्रकाश, समीर कपूर,बलविंदर सिंह, रिंकू सैनी, रोहित भाटिया,अवतार सैनी,सौरभ,अमनदीप शर्मा, गुरप्रीत सिंह, विरेंद्र सिंह, अमन शर्मा,वरुण,विवेक शर्मा, नितिश, भोला शर्मा,जानू थापर,अमित शर्मा, हंसराज, दीपक कुमार,रवि भल्ला,मनीष महरा, जगदीश,गौरव जोशी,अजीत कुमार,राहुल लुथरा, उदय सिंह, प्रशांत,सुभाष डोगरा,मधुर, ऋषभ कालिया, प्रिंस कुमार,कमल नैयर सहित भारी संख्या में भक्तजन मौजूद थे।
हवन-यज्ञ उपरांत विशाल लंगर भंडारे का आयोजन किया गया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------