Salvation of the soul by listening to Shrimad Bhagwat Katha – Jaya Kishori
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) Religious News – अद्भुत अविस्मरणीय विराम दिवस पर जया किशोरी ने श्रोताओं एवम जालंधर वासियों को कहा हम तो चले अपने गांव सबको अपनी राम राम बोलकर धन्यवाद आभार व्यक्त किया और कहा धन्यवाद जालंधर | श्री कष्ट निवारण बाला जी सेवा परिवार के तत्वावधान में जया किशोरी की सात दिवसीय भागवत कथा का | समापन हुआ। आखिरी दिन भीड़ को लेकर जालंधर के रिकार्ड धराशायी हुए।
समापन दिवस पर संयोजक रमन अरोड़ा, राहुल बहरी, महेश मुखीजा सहित समस्त श्रद्धालु श्रोता व मंडल सदस्यगण भावुक होते नज़र आये। साथ ही भजनों की प्रस्तुति से भक्तगण आत्मविभोर होकर झूम उठे। कथा व्यास सुश्री जया किशोरी ने भक्तों को भागवत को अपने जीवन में उतारने की बात कही।
वहीं उन्होंने सुदामा चरित्र के माध्यम से भक्तों को श्रीकृष्ण और सुदाम की दोस्ती की मिसाल पेश की। समाज को समानता का संदेश दिया। इस कड़ी में उन्होंने भक्तों को बताया कि श्री मद् भागवत कथा का सात दिनों तक श्रवण करने से जीव का उद्धार हो जाता है, वहीं इस कथा को कराने वाले भी पुण्य के भागी होते हैं।
अंतिम दिन शुकदेव द्वारा राजा परीक्षित को सुनाई गई श्रीमद् भागवत कथा का पूर्णता प्रदान करते हुए कथा में विभिन्न प्रसंगों का वर्णन किया। वहीं उन्होंने सात दिन की कथा का सारांश बताते हुए कहा कि जीवन कई योनियों के बाद मिलता है और इसे कैसे जीना चाहिए के बारे में भी उपस्थित भक्तों को समझाया। जया किशोरी जी ने कहा कि हर व्यक्ति को श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करना चाहिए एवं भागवत कथा में वर्णित तथ्यों के आधार पर अपना जीवन व्यतीत करना चाहिए।
सुदामा चरित्र को विस्तार से सुनाते हुए श्रीकृष्ण सुदामा की निश्छल मित्रता का वर्णन करते हुए बताया कि कैसे बिना याचना के कृष्ण ने गरीब सुदामा की स्थिति को सुधारा। वहीं दूसरी ओर उन्होंने गौ सेवा कार्य करने पर जोर दिया। अंत में महा आरती के बाद श्रीमद् भागवत कथा का समापन हुआ।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------