जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Release of gangster Diljit Singh Bhana : जालंधर में उपचुनाव को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग ने गैंगस्टर दिलजीत सिंह भाना की रिहाई रद्द करने का आदेश दिया है। गैंगस्टर की रिहाई को लेकर बीजेपी और कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है। इलेक्शन कमिशन ने निर्देश दिया है कि चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से चलाने के लिए और प्राप्त शिकायतों के मद्देनजर जालंधर वेस्ट उपचुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक दलजीत सिंह भाना की पैरोल रद्द कर दी जाए।
यह भी पढ़ें : Jalandhar West by-election : जालंधर पश्चिमी उप चुनाव के लिए प्रचार ख़त्म, 10 को होगी वोटिंग, जाने कब आएंगे नतीजे
Release of gangster Diljit Singh Bhana : जानकारी के मुताबिक गैंगस्टर भाना कई हत्याओं के मामलों में जेल में है। कुछ दिन पहले कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी थी. बाद में बीजेपी और कांग्रेस ने विरोध का ऐलान किया. भाजपा ने कहा कि भाना मतदाताओं को डरा धमका रहा है और अन्य पार्टियों को नुकसान हो रहा है। इस संबंध में बीजेपी ने शिकायत दर्ज कराई थी।
यह भी पढ़ें : Punjab School New Instructions : पंजाब के स्कूल शिक्षकों के लिए जरूरी खबर, छुट्टियों को लेकर जारी किए नए निर्देश
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------