जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) Rasam Pagri for Mahant : मां भगवती का जागरण करने के लिए प्रसिद्ध इतिहास केसरी महंत वेद पराशर का गत 24 दिसंबर को देर रात निधन हो गया था। वह लगभग 78 साल के थे। उनके नमित अंतिम किरया व रस्म पगड़ी 6 जनवरी 2023 को दोपहर 2 से 3 बजे तक मां चिंतपूर्णी मंदिर, गुरुनानक पुरा ईस्ट में संपन्न होगी। इससे पूर्व जागरण करने वाले महंतो द्वारा दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक पक्की भेटों द्वारा मां के चरणों में महंत जी की आत्मा की शांति के लिए अरदास की जाएगी।
आपको बता दें इतिहास केसरी महंत वेद पराशर जी पिछले लगभग 60 वर्षों से पूरे पंजाब सहित आसपास के राज्यों में भी मां भगवती के जागरण करते रहे हैं। इसी को देखते हुए लगभग 35 वर्ष पूर्व हिमाचल सरकार द्वारा उन्हें इतिहास केस सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया था । श्री देवी तालाब मंदिर की नींव रखने वाले अहम सदस्यों में भी महंत जी का नाम अग्रणी रहा है। अपने जीवन काल में महंत वेद पराशर ने 4000 से अधिक जागरण किए है।
Death of Itihas Kesari : इस दुख की घड़ी में वीकैंड रिपोर्ट के संपादक व मंहत वेद पराशर के शिष्य प्रदीप वर्मा उनके परिवार के साथ सांत्वना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना करते हैं। उनके निधन पर शहर की प्रमुख धार्मिक व समाजिक संस्थाओं ने शोक व्यक्त किया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------