
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- Raja Vading comment hurt : पंजाब कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वडिंग की ओर पूर्व गृह मंत्री स. बूटा सिंह के खिलाफ की गई गलत शब्दावली के प्रयोग का मामला गरमाता जा रहा है। ताजा घटनाक्रम में एडवोकेट गुरजीत सिंह काहलों ने आज जिला प्रधान कांग्रेस लीगल, ह्यूमन राइट्स आरटी आई विभाग जालंधर अपने पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया है। काहलों ने कहा कि राजा वडिंग ने जानबूझकर यह बयान दिया गया है।
एडवोकेट ने दिल्ली कांग्रेस हाईकमान से राजा वडिंग के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अभी तक उनकी किसी कांग्रेस के दलित नेता के साथ कोई भी बातचीत नहीं हुई है। उन्होंने चेतावनी दी है कि वह जल्द किसान नेताओं और दलित भाईचारे के साथ मिलकर राजा वडिंग के खिलाफ सड़कों पर उतरेंगे। काहलों ने आरोप लगाया कि राजा वडिंग के अंदर मैं भरी हुई है, उन्होंने कांग्रेस पर राजा वडिंग के पंजाब प्रधान बनाए जाने पर भी सवाल उठाए है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











