
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)– Rain in Jalandhar : बारिश से पूरे जालंधर में जलभराव हो गया है। सड़कों पर वाहन रेंग रहे हैं। लोग परेशान हुए प़ड़े हैँ। फुटबाल चाैक, बस्ती अड्डा, होशियारपुर अड्डा, सेंट्रल टाऊन, बस्ती शेख, माडल टाऊन, गाजी गुल्ला, ट्रांसपोर्ट नगर समेत सभी इलाके पानी में डूब चुके हैं। इन इलाकों में चारों तरफ पानी ही पानी है। बताया जाता है कि लोग नगर निगम और सरकार को कोस रहे हैं। हालांकि स्कूल पहले से ही बंद थे, जिससे अभिभावकों को थोड़ी राहत मिली है।
डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने लोगों से अपील की है कि वे घबराएँ नहीं। प्रशासन की सभी टीमें फील्ड पर तैनात हैं और हालात पर लगातार नज़र रखी जा रही है। किसी भी समस्या या आपात स्थिति में नागरिक हेल्पलाइन नंबर 0181-2240064 पर संपर्क कर सकते हैं। वैसे जलभराव की बात करें तो लोगों के घरों और दुकानों में पानी घुस चुका है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











