
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) – Rain In Jalandhar : जालंधर में मंगलवार को मानसून की दूसरी बारिश पड़ते ही जालंधर के बुरे हाल देखने को मिल रहे हैं। जालंधर में टूटी सड़कों पर पानी इतना भर गया है कि वहां से गुजरने वाले लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं। जालंधर के कई ऐसे इलाके हैं जहां पर बड़े स्तर पर पानी इकट्ठा हो गया है। जहां से लोगों का निकलना भी मुश्किल हो जाता है, लेकिन कामकाज के लिए लोगों के लिए वही रास्ता बचता है इसलिए लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर उस रास्ते का इस्तेमाल करते हैं।
नेशनल हाईवे पर स्थित लम्मा पिंड चौक पर पहुंची, जहां पर सड़कों का बुरा हाल था। टूटी हुई सड़कों पर काफी पानी खड़ा था। जिससे वहां पर गुजरने वाले लोगों को काफी दिक्कत सामना करना पड़ रहा था। लोगों ने बताया कि कुछ समय पहले ही वहां पर सब्जी लेकर लौट रही महिला ई रिक्शा से गिर गई थी। महिला के कई चोटे भी आई हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




