जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Qila Mohalla Firing Case : दिवाली की रात किल्ला मोहल्ला में जुआ खेलते हुए झगड़े दौरान गुंडागर्दी करने और गोलियां चलाने वाला मुख्य आरोपी शिवम चौहान उर्फ तोता को जालंधर पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। सीआईए प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि दिल्ली में पुलिस टीम सर्च करने गई थी। सूचना थी कि तोता वहां पर छिपा हुआ है। जिसे जालंधर की सीआईए की टीम ने देर रात छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है। जल्द ही दिल्ली पुलिस की कागजी कार्रवाई पूरी कर तोता को जालंधर लाकर मामले की पूरी पूछताछ की जाएगी।
यह भी पढ़ें : Robbery in Jalandhar : पेट्रोल पंप पर कैश लूटकर भागे लुटेरों की बाइक गाड़ी से टकराई, एक की मौत
Qila Mohalla Firing Case : दिवाली की रात जुआ खेलते हुए झगड़े में तोता ने आप नेता सुभाष महाजन पर गोलियां चला दी थी। आप नेता के बयानों पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तोता के पूरे गैंग पर मामला दर्ज कर तोता के पिता को भी गिरफ्तार कर लिया था। सारी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई थी ।