जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Puthalika Patrika : डीएवी कॉलेज जालंधर की छात्रा सहजप्रीत कौर (बी.कॉम-प्रथम) की दो पेंटिंग, एक कोलाज तथा एम.एससी. कैमिस्ट्री-प्रथम के छात्र पारस द्वारा खींची गई दो फोटोग्राफ को ‘पुथलिका पत्रिका’ के मई 2024 संस्करण में प्रकाशित होने का गौरव हासिल हुआ है। पत्रिका के इस संस्करण का विषय ‘विजुअल आर्ट एंड आर्टिस्ट्स ऑफ द वर्ल्ड’ था।
Puthalika Patrika : उल्लेखनीय है कि सहजप्रीत कौर की एक पेंटिंग को पत्रिका के कवर पेज पर जगह मिली है। इस गौरवशाली उपलब्धि हेतु छात्रों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने इन छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसी प्रतिभाएँ अन्य महत्वाकांक्षी कलाकारों को प्रेरित और प्रोत्साहित करती है। उन्होंने इन छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। डीन ईएमए डॉ. राजन शर्मा ने भी उनकी सफलता पर खुशी साझा करते हुए कहा कि इस यांत्रिक दुनिया में मनुष्य को मनुष्य बनाए रखने में कला की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि समूह डीएवी परिवार के लिए गौरव तथा गर्व की बात है। प्रो. पुनित पुरी (समन्वयक, फाइन आर्ट्स), प्रो. पूजा शर्मा (प्रभारी, फाइन आर्ट्स), डॉ. अभिनय ठाकुर (प्रभारी, पेंटिंग) प्रो पंकज बग्गा (प्रभारी, फोटोग्राफी) ने भी छात्र कलाकारों को बधाई दी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------