
Punjab Sahitya Manch Jalandhar remembered Ulfat Bajwa
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) Punjab Sahitya Manch : पंजाब साहित्य मंच जालंधर द्वारा विरसा विहार जालंधर के सहयोग से उस्ताद शायर श्री उल्फत बाजवा जी की स्मृति में विरसा विहार जालंधर में आयोजित कवि दरबार एवं ग़ज़ल गायन कार्यक्रम यादगार बन गया।
आरंभ में मंच के अध्यक्ष अवतार सिंह बैंस ने उपस्थित साहित्यकारों एवं अतिथियों का स्वागत किया तथा अंत में मंच के अध्यक्ष कुलविंदर सिंह गाखल ने सभी का धन्यवाद किया। इस दौरान प्रख्यात समाजसेवी सुरजीत सिंह सस्ता आयरन वाले को सम्मानित किया गया। उल्फत बाजवा के विद्यार्थियों प्रो. संधू वरयानवी, सुरजीत साजन, रूप दबुर्जी ने बाजवा जी के जीवन और साहित्य के प्रति उनकी प्रशंसा का उल्लेख करते हुए कहा कि ऐसे उस्ताद कवि साहित्य क्षेत्र में भावी पीढ़ियों का मार्गदर्शन करते हैं।
सभी सम्मानित वक्ताओं ने भी पंजाब साहित्य मंच जालंधर की इस विशेष पहल की सराहना की। जब श्री उल्फत बाजवा की गजलों को सुरिंदर गुलशन और कुलविंदर सिंह गखल ने गाया तो हॉल श्रोताओं की तालियों से गूंज उठा। मंच सचिव की भूमिका हरजिंदर सिंह जिंदी और साहिबा जीतन कौर ने बखूबी निभाई। इस समय राम सिंह इन्साफ, मैडम प्रवीण अबरोल ने विशेष योगदान दिया तथा सुखदेव सिंह गंधवान, अमर सिंह अमर, लाली करतारपुरी, मंजीत सिंह, जगदीश दलिया तथा संगत राम जी ने विशेष सहयोग प्रदान किया।
इंजी. करमजीत सिंह नूर जी ने कविता क्या है इस बारे में व्यापक जानकारी साझा की और हरबंस सिंह अक्स जी ने ग़ज़लों के माध्यम से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। मंच से प्रो. संधू वरयानवी, हरबंस सिंह अक्स, इंजी. करमजीत सिंह नूर, सुरजीत साजन, रूप दबुर्जी, राम सिंह इंसाफ, सुरिंदर गुलशन और मैडम प्रवीण अबरोल को प्रमाणपत्र देकर स्वागत किया गया।
उपरोक्त के साथ-साथ सोढ़ी सातोवाली, सुरजीत सिंह सस्ता आयरन, इंज करमजीत सिंह नूर, हरबंस सिंह अक्स, सुखदेव सिंह गंधवा, हरजिंदर सिंह जिंदी, लाली करतारपुरी, दलजीत मेहमी, अमर सिंह अमर, अवतार सिंह बैंस, सुकृत सिंह, अशोक टांडी, विजय फिराक, यशपाल भगत, रोहित सिद्धू ‘अलग’, इंदर सिंह मिस्री, मैडम गुरमिंदर कौर, तनजीत पाल कौर, बलजीत कौर, भगवंत सिंह, चेतन सरूप सल्लन, तरसेम जालंधरी,
पवी तिवाणा, मोहन सिंह मोती, प्रिंसिपल सुरिंदर मोहन, परमजीत भगत, मैडम सीमा सागर, दीपिका अरोड़ा, स्मृति, सुरजीत कौर, वीके दयालपुरी, जसपाल जिरवी, कीमत कैसर, सुरिंदर पाल सिंह, रमनदीप सिंह और गुरवीर सिंह ने अपनी उत्कृष्ट रचनाओं से दर्शकों को प्रभावित किया। पूरे कार्यक्रम का हरजिंदर सिंह जिंदी द्वारा ‘पंजाब दे लिखारी’ चैनल के माध्यम से सीधा प्रसारण किया गया। आए हुए सभी सम्मानित साहित्यकारों को अनूप शरण कादियानी के गजल संग्रह ‘तेरा बिरहा मेरा सिमरन’ से सम्मानित किया गया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




