आदमपुर (वीकैंड रिपोर्ट)- Punjab News : आदमपुर से कांग्रेसी विधायक सुखविंदर कोटली सहित अज्ञात 150 आरोपियों के खिलाफ थाना भोगपुर में केस दर्ज किया गया है। दरअसल बीते बुधवार को शुगर मिल में लगने वाले सीएनजी प्लांट के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए विधायक कोटली की अध्यक्षता में 150 के करीब लोगों ने जालंधर जम्मू नेशनल हाईवे पर धरना लगाकर रोड जाम कर दिया था।
Punjab News : हाईवे बंद होने के कारण वहां से गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। राष्ट्रीय हाईवे अथॉरिटी इंडिया के साइट इंजीनियर जसवंत कुमार के बयानों पर मामला दर्ज किया गया है। केस में पुलिस ने आदमपुर हलके से कांग्रेस के विधायक सुखविंदर सिंह कोटली, राज कुमार राजा, अश्वन भल्ला, विशाल बहल, चरनजीत सिंह, गुरदीप सिंह, लवदीप सिंह उर्फ लकी, अमृतपाल सिंह, राकेश कुमार बग्गा, शीतल सिंह, सूबेदार सरजीत सिंह, राहुल, मनजीत सिंह, मोनू, सुनील खोसला, दीपक मुल्तानी, अरविंदर सिंह झमट, नरिंदर कुमार उर्फ निंदी, अमित अरोड़ा, फौजी, रणजीत सिंह, जतिंदर सिंह अन्य 150 अज्ञात को नामजद किया गया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------