जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Environment Clean : डायरेक्टरेट युवक सेवाएं विभाग पंजाब असिस्टेंट डायरेक्टर जसपाल सिंह युवक सेवाएं जालंधर आजादी के 75बें स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव को समर्पित बाबा जीवन सिंह जी वेलफेयर यूथ क्लब की ओर से कैंट रोड गढ़ा जालंधर मैं क्लब के अध्यक्ष कीर्ति कांत कल्याण की अध्यक्षता मैं पौधारोप किया गया इस अवसर पर उन्होंने ने कहां कि हमे कोरोना वायरस ने हमें इस बारे में चिंतित कर दिया है,कि अगर हमने अभी इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया तो इसका अंजाम हमारी आने वाली पीढ़ियों को भुगतना पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें : Environment Clean – पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए पौधारौपण अति जरूरी : कीर्ति कांत
Environment Clean :
इसमें डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज सांझ केंद्र इंस्पेक्टर गुरदीप लाल जी ब डिवीजन नंबर 4 के सांझ केंद्र इंचार्ज इंस्पेक्टर संजीव भनोट जी तथा डिवीजन नंबर 7 के हेड कांस्टेबल गगनदीप घुमन,वरिष्ठ कांस्टेबल कुशव कुमार भी हाजिर हुए अंत में स्प्रिंग एंड जंप किड्स एकेडमी की पूरी टीम द्वारा पौधारोपण सहयोग के लिए क्लब के सदस्यों का धन्यवाद किया गया इस अवसर पर शेरे पंजाब सिंह, ज्ञानदत्ता,रिशांत, इंद्र भगत (संस्थापक कबीर भवन) हर्ष घई, जीवन कुमार, दलीप कुमार,साहिब, आकाश, अशरफ अली, धीरेंद्र, रॉबर्ट, विशाल, दिनेश, मनजिंदरसिंह, राजेश, नवनीतसुनील, सनी, शिवराज उपस्थित रहे