जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : पंजाब में स्वतंत्रता दिवस के दिन शनिवार को 1033 कोरोना के नए केस सामने आए है। इसके साथ ही एक ही दिन में लुधियाना में 12 सहित राज्य में 40 लोगों की मौत हो गई। सरकारी रिपोर्ट में पटियाला में 202 और लुधियाना में 150 नए केस आज सामने आए है। जबकि जालंधर में 46 और अमृतसर में 72 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव है।
दूसरी ओर जालंधर से जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार जालंधर में शनिवार को कुल 184 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है जबकि चार लोगों की मौत होने का समाचार है।
आपस में मेल नहीं खाती जिला व राज्य की कोरोना रिपोर्टें
क्योंकि सरकार द्वारा जारी जिला रिपोर्ट व राज्य रिपोर्ट एक दूसरे से मेल नहीं खाती है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों पर भी शक जाना जाहिर है। इसके बाद कुल मरीजों की संख्या में भी वृद्धि होने का संशय बरकरार है। विशेषज्ञों का मानना है कि आंकड़ों को प्रस्तुत करने में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही सामने आ रही है। ऐसे में कोरोनावायरस के किए जा रहे टेस्ट भी शक के घेरे में हैं।
देखें राज्य व जिला जालंधर द्वारा जारी की गई रिपोर्टें
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------