पंजाब(वीकैंड रिपोर्ट)Punjab Chess Tournament: जालंधर छावनी के लाल कुर्ती बाजार में रहने वाला 11 वर्षीय बच्चा श्रेयांश जैन (सुपुत्र श्री अनुरोध जैन एवं जय श्री जैन) एक सप्ताह के भीतर दो स्टेट लेवल अंडर 16 ओपन शतरंज प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर अपने शहर जालंधर का नाम रोशन किया। यह टूर्नामेंट लुधियाना और मुल्लाखापुर दाखा में आयोजित किया गया था।
Punjab Chess Tournament
पंजाब में 1 चौथा आरसीए रैपिड शतरंज टूर्नामेंट 2024 आयोजित हुआ था जो की सिर्फ 16 साल तक के बच्चों के लिए था। यह रैपिड शतरंज टूर्नामेंट मुल्लाखापुर दाखा में आयोजित किया गया था। जिसमे श्रेयांश जैन ने प्रथम रनर-अप
ट्रॉफी और 2500 नकद हासिल किया हैं।
पंजाब में 2 समर स्पेशल रैपिड शतरंज टूर्नामेंट 2024 आयोजित हुआ था जो की सिर्फ 16 साल तक के बच्चों के लिए था। यह रैपिड शतरंज टूर्नामेंट लुधियाना में आयोजित किया गया था। जिसमे श्रेयांश जैन ने द्वितीय रनर-अप ट्रॉफी और 2000 रुपये नकद हासिल किया हैं।
गौरतलब है कि प्रथम तीनों खिलाडियों के 6 राउन्ड में 5 अंक आए और Buchholz system के द्वारा 1st-2nd-3rd Ranking का चयन हुआ। श्रेयांश जैन ने पहले भी कई डिस्ट्रिक्ट, स्टेट , नैशनल, इंटरनेशनल टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है ।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------