जालंधर (वीकेंड रिपोर्ट) : Protest Against Punjab Government : पंजाब सरकार की 36000 कच्चे मुलाजिमों को पक्का करने की घोषणा में नगर निगम के कच्चे मुलाजिमों को शामिल न करने के विरोध में यूनियनों ने प्रदर्शन किया। नगर निगम सफाई मजदूर यूनियनों समेत सभी विभागों की यूनियनों ने नगर निगम के एंट्री पॉइंट पर सरकार का पुतला फूंका।
यह भी पढ़ें : Fire in Rubber Factory – रबड़ फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल विभाग की गाड़ियों ने पाया काबू
यूनियनों का आरोप है कि पंजाब सरकार ने 36000 कच्चे मुलाजिम पक्के करने का फैसला लिया है लेकिन इसमें नगर निगम के विभिन्न विभागों में काम कर रहे कच्चे मुलाजिम शामिल नहीं किए हैं। प्रधान सनी सहाैता ने कहा कि CM Charanjit Singh Channi के फैसले में भेदभाव साफ नजर आ रहा है।
Protest Against Punjab Government : नगर निगम के विभिन्न विभागों में सेवादार कंप्यूटर ऑपरेटर सहायक के तौर पर सैकड़ों मुलाजिम काम कर रहे हैं। इन्हें भी पक्का किया जाना चाहिए। यूनियन नेताओं ने कहा कि अगर पंजाब सरकार ने नगर निगम के कच्चे मुलाजिमों को भी पक्का करने का फैसला ना दिया तो कामकाज ठप किया। आगामी विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस को इसका विरोध झेलना पड़ेगा।