जालंधर (बंटी भगत ) : Protest Against Corporation : BSP Shiromani Akali Dal गठबंधन द्वारा Jalandhar Municipal Corporation में भेजे जा रहे Smart City Project के तहत पैसे में चल रहे घोटालों को लेकर नगर निगम अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया है. उन्होंने कहा कि जालंधर में कहीं भी विकास कार्य नहीं देखा गया. जिला और पिछले चार वर्षों से सरकार ने शहर के विकास के लिए कुछ नहीं किया है BSP Shiromani Akali Dal गठबंधन Bahujan Samaj Party के President Kulwant Singh Manan का कहना है कि सड़कों और सड़कों का हाल बहुत खस्ता है Congress Government ने पंजाब का सभी इलाकों का बूरा हाल कर दिया है.
Protest Against Corporation : कांग्रेस के Counselor ने अपने इलाकों मे कोई भी विकास नई करवाया गया जो भी सरकार की तरफ से ग्रांट दी गई Counselor को वो कहा लगाई गई है अकाली दल Bahujan Samaj Party क्या कहना है कि मेयर साहिब हमे सारा हिसाब का लेखा जोखा दिया जाए, ताकि सरकार ने जो काम किया है आम लोगो को पता चले, ज्वाइंट कमिश्नर का कहना है कि जो भी इलाके के कार्य रुके है वो जल्दी करवाया जाएगा ,
वह 2 दिन के बाद अपनी टीम के साथ सभी इलाके का सर्वे की जाए गई जो समस्या है लोगो की हल की करवाई जाए गई, क्योंकि Smart City Project जालंधर नगर निगम के अधीन नहीं है और वे नगर निगम से अपना मांग पत्र प्रधान कार्यालय Jalandhar Smart City भेज रहे हैं। प्रधान जी ने बताया की यदि हमारी मांगे न स्वीकार ना की गई आने वाले दिनों मे रोष प्रदर्शन करेगी DC Office के बाहर Congress Government के पुतला भी फूका जाएगा प्रधान जी आहे हुए सभी सदस्य का धन्यवाद किया