मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट) : Raj Kundra Pornography Case : Raj Kundra मामले में प्रतिदिन नए खुलासे हो रहे हैंl अब राज कुंद्रा के साथ काम करने वाले Yash Thakur alias Arvind Srivastava ने मुंबई पुलिस द्वारा उन पर लगाए गए आरोपों का खंडन किया हैl उन्होंने यह भी कहा कि वह वसूली का पैसा नहीं देने के चलते फंसाए गए हैंl Mumbai Police को भेजे गए लेटर में Yash Thakur ने अपने परिवार के Bank Account Defrost करने की भी अपील की हैl उन्होंने यह Application Magistrate Court में अपने वकील के माध्यम से दी हैl
न्यूफ्लिक्स कंपनी के नाम पर वसूली की दी जा रही थी धमकी
Raj Kundra Pornography Case : Yash Thakur ने कहा है कि उन्हें Newflix Company के नाम पर वसूली की धमकी दी जा रही थीl Yash Thakur कहते है, ‘मुझे जनवरी 2021 से वसूली के फोन आ रहे थेl मैंने कॉलर को बताया था कि मैं कंपनी का मालिक नहीं हूं और मैं नहीं दे सकताl मुझे धमकी दी गई थी कि मुझे फसाया जाएगा और फरवरी में ऐसा हो गयाl’ Mumbai Police Adult फिल्म मामले में Raj Kundra और Yash Thakur के खिलाफ छानबीन कर रही हैl Yash Thakur ने इन आरोपों का खंडन किया हैl वह कहते है, ‘मैंने अपना स्पष्टीकरण अपने वकील के माध्यम से दे दिया है कि Newflix एक American Company है और मुझे बतौर Consultant Hire किया गया थाl मैंने कभी भी Raj Kundra या उनके किसी कर्मचारी से बात नहीं की हैl’
Yash Thakur ने यह भी कहा कि वह Raj Kundra के साथ किसी लेनदेन में शामिल नहीं है। इसके पहले Raj Kundra को जज ने जेल भेज दिया हैl उनकी जमानत याचिका दो बार खारिज हो चुकी हैl Raj Kundra पर अश्लील फिल्में बनाकर बेचने का आरोप लगा हैl Shilpa Shetty ने मीडिया की पर केस करते हुए 25 करोड़ रुपए की मानहानि का दावा किया थाl इसमें जज ने अपनी राय देते हुए कहा है कि वह प्रेस की स्वतंत्रता पर रोक नहीं लगा सकतेl