जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) Property Mutation Cases Camps : राज्य सरकार लोगों को हर तरह की सेवाएं प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है और इसके लिए गंभीरता से प्रयास किए जा रहे है। पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री बलकार सिंह ने आज यह बात जालंधर जिले की सभी तहसीलों और सब-तहसीलों में पैडिंग इंतकालो के निपटारे के लिए सब-तहसील करतारपुर में राजस्व विभाग द्वारा आयोजित एक विशेष कैंप के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कही।
Local Boady Minister Balkar singh checked Property Mutation Cases Camps
स्थानीय निकाय मंत्री बलकार सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री स. भगवंत मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने लोगों के पैंडिंग इंतकालो के निपटारे के लिए यह विशेष कैंप लगाए है। उन्होंने कहा कि आज जालंधर-1, जालंधर-2, करतारपुर, भोगपुर, नकोदर, शाहकोट, फिल्लौर, नूरमहल, लोहियां और आदमपुर की तहसीलों और उप-तहसीलों में विशेष कैंप लगाए गए और पैंडिंग इंतकालों का निपटारा किया गया।
Property Mutation Cases Camps : उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने जन्म एवं मृत्यु सर्टीफिकेट, आमदन, निवास, जाति, पेंशन, बिजली बिल भुगतान आदि सहित 43 प्रकार की प्रशासनिक सेवाओं का लाभ उठाने के लिए हेल्पलाइन नंबर 1076 शुरू किया है। अब कोई भी नागरिक अपनी सुविधा के अनुसार समय निर्धारित कर इन सेवाओं का लाभ उठा सकता है।
उन्होंने लोगों से राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की। इस अवसर पर उन्होंने राजस्व विभाग द्वारा लोगों की सुविधा के लिए पैंडिंग इंतकालों के निपटारे हेतु विशेष कैंप के प्रबंधों की प्रशंसा की।