जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Prominent leaders join BJP : आज भाजपा जालंधर शहरी के महामंत्री व वेस्ट विधानसभा के प्रभारी अशोक सरीन हिक्की (एडवोकेट) ने लोकसभा सांसद सुशील रिंकू व विधायक शीतल अंगुराल के बाद बीते कल आम आदमी पार्टी छोड़ भाजपा मे शामिल हुए पंजाब सरकार के खादी बोर्ड के वाईस चेयरमैन कमलजीत सिंह भाटिया (जालंधर के पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर और नगर निगम जालंधर के चार बार पार्षद रहे) और उनकी धर्म पत्नी पार्षद जसपाल कौर, वार्ड नंबर 40 से पार्षद वरेश मिंटू(पूर्व उपनेता नगर निगम जालंधर, संयुक्त सचिव एससी मोर्चा आम आदमी पार्टी पंजाब)
डा. सुनीता (नगर निगम जालंधर वार्ड नंबर 52 की दो बार पार्षद), राधिका पाठक (पार्षद वार्ड नंबर 51, नगर निगम जालंधर, जिला अध्यक्ष महिला विंग ‘आप’ जालंधर), हरजिंदर सिंह लाडा, (जिला बीसी सेल आप जालंधर के अध्यक्ष) और उनकी पत्नी चंद्रजीत कौर संधा (पार्षद, वार्ड नंबर 73, नगर निगम) जालंधर और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एडवोकेट अमित सिंह संधा की पत्नी) बबीता रानी (पार्षद वार्ड नंबर 43, जालंधर नगर निगम) और उनके पति एडवोकेट संदीप वर्मा, कविता सेठ (वार्ड नंबर 74 के प्रभारी), सोराब सेठ (ब्लॉक 1 आप जालंधर पश्चिम अध्यक्ष)
एस. बलबीर सिंह बीरा (राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी, वार्ड नंबर 33 आप जालंधर प्रभारी) और उनकी माता कुलदीप कौर (पूर्व अकाली दल पार्षद), स. जस्सा सिंह फिरोजपुरिया (वार्ड नंबर 78 आप जालंधर प्रभारी) ), नवीन सोनी (आप जालंधर ब्लॉक 2 के अध्यक्ष) स. मनजीत सिंह टीटू (पूर्व कौंसल, पूर्व अध्यक्ष ट्रेडर्स सेल जालंधर और अकाली दल), जसवन्त सिंह जस्सा (किसान मोर्चा संयोजक जालंधर पश्चिम ‘आप’), सुनील मोंटू (उपाध्यक्ष एससी मोर्चा पंजाब आम आदमी पार्टी जालंधर), राजेश अग्निहोत्री भोला (पूर्व निर्वाचित उपाध्यक्ष यूथ कांग्रेस जालंधर), जीवन ज्योति टंडन (वरिष्ठ नेता ‘आप’ जालंधर, पूर्व जिला महासचिव कांग्रेस) का स्वागत करते हुए कहा कि
Prominent leaders join BJP : जालंधर मे कांग्रस व आप के पार्षद,पूर्व पार्षद व प्रमुख नेताओ के शामिल होने से भाजपा मजबूत होगी। इसको लेकर भाजपा कार्यकर्ताओ समेत आम जनता मे भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।अशोक सरीन ने बोला की देश की जनता तीसरी बार मोदी सरकार बनाने का मन बना चुकी है।जिसके चलते हमारी जालंधर लोकसभा मे रहने वाले विपक्षी दलो के नेता भी खुलकर बोलना शुरू हो गये है की इस बार भाजपा सबसे मजबूत बढ़ी पार्टी बन कर उबरेगी और जिस तरह भाजपा कार्यकर्ता लोकसभा चुनावो को लेकर ज़मीनी स्तर पर हर नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने के कार्य मे जनसंपर्क कर हर गली मोहल्ले मे जाकर प्रचार प्रसार कर रहे है जो इतिहासिक नतीजा पंजाब व जालंधर लोकसभा मे लेकर आयेगे।सरीन ने कहा जालंधर लोकसभा मे भाजपा उम्मीदवार सुशील रिंकू को वेस्ट विधानसभा मे एक तरफा बंपर जन समर्थन मिलेगा।जिसको लेकर हर वर्ग के लोग भाजपा के समर्थन मे आगे आना शुरू हो गये है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------